जैसलमेर शहर कोतवाली पुलिस ने नकबजनी की वारदात की गुत्थी को सुलझा दिया है। मामले में पुलिस ने 5 आरेापियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 12 अगस्त को मुकेश कुमार गेंवा पुत्र देशलाराम निवासी रूपसी हाल तकनीकी द्वितीय कार्यालय सहायक भण्डार नियन्त्रक जोधपुर डिस्कॉम जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की थी कि सहायक भंडार की एक शाखा जो रामगढ़ रोड पर केन्द्रीय कारागृह के पास स्थित है, वहां गत 11 अगस्त 2024 की रात्रि में दीवार को फंाददकर 4-5 चोर भीतर घुसे। चोरों को देखते ही सुरक्षा कर्मी व कर्मचारी ने उनका पीछा किया, लेकिन चोर वापिस दीवार फांदकर भाग गग। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शहर कोतवाल सवाईसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से प्रकरण की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी हरीश उर्फ गुटखा पुत्र तेजाराम कुम्हार निवासी खीया हाल गफूर भ_ा जैलसमेर, प्रकाशराम पुत्र प्रेमाराम भील, खेताराम पुत्र जोगाराम भील, सुनीलक ुमार पुत्र माणाराम भील व राहुल उर्फ रतन पुत्र गजाराम भील सभी निवासी चिमाराम की ढाणी, जेठवाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मामले की जांच अभी जारी है।