जैसलमेर

पाली से घूमने जा रहे थे जैसलमेर, रास्ते में मिली मौत, भीषण हादसे में एक ने तोड़ा दम, 3 गंभीर

Jaisalmer Road Accident: पुलिस ने बताया कि गाड़ी सवार युवक पाली से जैसलमेर घूमने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

जैसलमेरDec 23, 2024 / 10:26 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

जैसलमेर के भणियाणा में तेज रफ्तार कार चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भणियाणा के नजदीक झाबरा साकड़िया गांव की सरहद पर देर रात हुआ।
हादसे में ओमप्रकाश की हुई मौत हो गई, जबकि दयाल, गणेश, सुनील सोजत पाली निवासी गंभीर रूप से हुए घायल हैं। सूचना पर भणियाणा थाना अधिकारी देवाराम गोदारा की टीम पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पहुंची।
इसके बाद घायलों को भणियाणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल गाड़ी सवार युवक पाली से जैसलमेर घूमने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

पुलिए से गिरकर पलटी कार

वहीं जैसलमेर रोड की तरफ जा रही एक कार अचानक असंतुलित होकर पुलिए से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार किसी को चोट नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार पोकरण में जैसलमेर रोड पर मदरसे से आगे पुलिया स्थित है और यहां सड़क की ऊंचाई अधिक है एवं नीचे पाइप लगाए गए है। पुलिए के नीचे गंदे पानी का नाला बहता है। इस पुलिए के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनी हुई है, लेकिन वह नाममात्र की ही है।
10-12 फीट की सुरक्षा दीवार के बाद सड़क के दोनों तरफ गहरे गड्ढ़े है। यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहनों के आमने-सामने आने की स्थिति में हादसे का भय बना रहता है। रविवार दोपहर बाद एक कार में सवार दो युवक कस्बे से जैसलमेर रोड की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान मदरसे से आगे पुलिए पर आगे चल रहे एक वाहन के कारण कार का एक हिस्सा पुलिए से नीचे उतर गया और कार पलट गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार युवकों को चोट नहीं लगी।
यह भी पढ़ें

मौत को सामने देखकर भी नहीं डरीं जसमीन, खिड़की का कांच तोड़ कूदीं, पैर में फ्रैक्चर हुआ… जान बचाने के लिए दौड़ती रहीं

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaisalmer / पाली से घूमने जा रहे थे जैसलमेर, रास्ते में मिली मौत, भीषण हादसे में एक ने तोड़ा दम, 3 गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.