बिजली हो या पानी, आए दिन परेशानी
दुर्गवासियों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण भी पेयजल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। बिजली की अनियमित आपूर्ति के चलते जलापूर्ति आए दिन प्रभावित हो रही है। इसके अलावा कई बार मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे बीमारियां फैलने की आशंका है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है।
दुर्गवासियों की पीड़ा
दुर्गवासियों का कहना है कि प्रशासन व जिम्मेदार विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालना चाहिए, साथ ही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। उधर, जिम्मेदार विभाग का तर्क है कि जलापूर्ति प्रणाली की जांच कर उसे ठीक किया जाएगा।