जैसलमेर

स्वर्णनगरी में आसमान से बरसी राहत, पारा 26 डिग्री पार

स्वर्णनगरी में सर्द मौसम दिन के समय लगातार राहत प्रदान कर रहा है। दिन में अच्छी धूप के खिलने से सर्दी रंगत नहीं दिखा पा रही है।

जैसलमेरJan 03, 2025 / 08:18 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में सर्द मौसम दिन के समय लगातार राहत प्रदान कर रहा है। दिन में अच्छी धूप के खिलने से सर्दी रंगत नहीं दिखा पा रही है। अधिकतम तापमान फिर से बढ़ते हुए 26 डिग्री पार कर गया है। दिन में चमकदार धूप से सैलानियों सहित आमजन के चेहरे खिले हुए नजर आए। आसमान पूरी तरह से साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार केा अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो एक दिन पहले क्रमश: 25.6 व 8.1 डिग्री दर्ज किया गया था। सर्दी के तेवरों में नरमी के चलते दिनभर पर्यटन स्थलों से लेकर बाजारों में चहल-पहल का वातावरण बना रहा। वहीं शाम व उसके बाद भी सर्द हवाओं पर अंकुश होने से लोग घरों व होटलों के कमरों से बाहर निकले।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में आसमान से बरसी राहत, पारा 26 डिग्री पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.