scriptसूरज के तेवरों में कमी से मिली राहत, 3.6 डिग्री गिरा पारा | Patrika News
जैसलमेर

सूरज के तेवरों में कमी से मिली राहत, 3.6 डिग्री गिरा पारा

स्वर्णनगरी जैसलमेर में मौसम रोज थोड़े बहुत रंग बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी और मई-जून जैसी तपिश से शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली और सूरज से निकलने वाली किरणों की तल्खी में कमी आने से दोपहर में भी लोगों को पसीने से तरबतर होने की नौबत नहीं आई।

जैसलमेरOct 04, 2024 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी जैसलमेर में मौसम रोज थोड़े बहुत रंग बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी और मई-जून जैसी तपिश से शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली और सूरज से निकलने वाली किरणों की तल्खी में कमी आने से दोपहर में भी लोगों को पसीने से तरबतर होने की नौबत नहीं आई। एक दिन में शहर का अधिकतम पारा 3.6 डिग्री लुढक़ गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम 24.6 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जो गत गुरुवार को क्रमश: 39.2 और 24.6 डिग्री रहा था। शुक्रवार सुबह से शीतल बयार चलने से प्रात:कालीन भ्रमण पर घर से निकलने वालों को सुहाने मौसम का अहसास हुआ। दिन चढऩे के साथ सूरज चमका जरूर लेकिन उसकी तपिश में कमी के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियां पेश नहीं आई। शहर भ्रमण पर आए देशी के साथ विदेशी सैलानियों को भी सहन करने योग्य गर्मी में आसानी से घूमते हुए देखा गया। आगामी दिनों में भी शहर का मौसम कमोबेश इसी तरह का रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaisalmer / सूरज के तेवरों में कमी से मिली राहत, 3.6 डिग्री गिरा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो