जनता से की अपील
इससे पहले रविंद्र सिंह भाटी ने आम जनता से इस आंदोलन में गोवंश के साथ आने के लिए कहा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि यह लड़ाई मेरी, आपकी और उनकी नहीं है, यह लड़ाई उस गौमाता की है, जिसने हमें इस रेगिस्तान में जिंदा रखा, ओरण नहीं बचेगा तो गौवंश नहीं बचेगा और गौवंश नहीं बचेगा तो बचेगा क्या…..? कहीं हम वो आखिरी पीढ़ी तो नहीं जो अपने पूर्वजों (पाबूजी, गोगाजी, मेहाजी, हड़बूजी, जांभोजी, रामदेवजी, तेजाजी, आलाजी, पनराजजी, इत्यादि असंख्य वीरों और वीरांगनाओं) द्वारा गौमाता के लिए किए गए संघर्ष और दिए गए बलिदान के स्वर्णिम इतिहास को शून्य कर देंगे।भाटी ने दिया था धरना
गौरतलब है कि गत बुधवार को झिनझिनयाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाले की बस्ती में सोलर प्लांट संबंधी कार्य करने गई कंपनी के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने काम करने से रोका था। इसके बाद पुलिस ने 14 जनों को डिटेन किया। ऐसे में सूचना मिलने पर रविंद्र सिंह भाटी ने धरना देकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद रविंद्र सिंह एक बार फिर क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और साफ किया कि जब तक संबंधित जमीन को ओरण में दर्ज नहीं करवाया जाता काम नहीं करवाने देंगे। यह भी पढ़ें