जैसलमेर. राज्य की सबसे प्रतिष्ठित राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (आरएएस प्री) जैसलमेर जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जैसलमेर और पोकरण के कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर 3901 परीक्षार्थी हाजिर हुए और 1494 परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इस तरह से कुल 5395 में से 72.30 प्रतिशत ने आरएएस प्री परीक्षा दी। परीक्षा के नोडल अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के लिए पुलिस और अन्य विभागीय कार्मिकों की कड़ी निगरानी व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया। जहां उनकी त्रिस्तरीय जांच हुई।