17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम जन्मोत्सव मेला: रामकुंडा में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

जैसलमेर जिले के ऐतिहासिक एवं आस्था से ओतप्रोत स्थल रामकुंडा में इस वर्ष भी राम जन्मोत्सव मेले का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

जैसलमेर जिले के ऐतिहासिक एवं आस्था से ओतप्रोत स्थल रामकुंडा में इस वर्ष भी राम जन्मोत्सव मेले का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जाएगा। रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जैसलमेर की राजपरंपरा, गुरु-शिष्य परंपरा और लोक आस्था का अद्भुत संगम है।

रामकुंडा का ऐतिहासिक महत्व 17वीं सदी से जुड़ा है। सन 1660 में तत्कालीन महारावल अमरसिंह के गुरू अनंतराम महाराज ने इस स्थान पर गुरुकुल की स्थापना की थी। 1703 में महारानी मनसुख दे ने यहां राम मंदिर का निर्माण कराया था।
रामनवमी के दिन विशेषकर महिलाएं राम जैसे पुत्र की कामना के साथ अनंतराम की गूदड़ी के सामने धागा बांधती हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर पुन: आकर प्रसाद चढ़ाती हैं। यह आस्था वर्षों से अटूट बनी हुई है। राम जन्मोत्सव के दिन सुबह यज्ञ का आयोजन होता है, जिसे गंगाशंकर शास्त्री के परिवार की ओर से संपन्न कराया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति पूर्व राजघराने के चेतन्यराजसिंह की उपस्थिति में होगी। सायंकालीन आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। इस वर्ष भोजन प्रसादी की सेवा रूपसी के खेतसिंह भाटी के परिवार दकी ओर से की जा रही है।