श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जैसलमेर जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। यह भी पढ़ें
अशोक गहलोत का सीएम भजनलाल से बड़ा अनुरोध, जानकर चौंक जाएंगे मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का दिया जाए लाभ
मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने साथ ही जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली और पूरा फीडबैक लिया। उन्होंने ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिए कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए। यह भी पढ़ें : 31 दिसम्बर तक सभी भू-आवंटन प्रकरणों का करें निस्तारण, सीएम भजनलाल ने कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं
भर्ती मरीजों से ली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह सिंह ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तो मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है। यह भी पढ़ें : राजस्थान में शिक्षकों के आचरण की होगी ग्रेडिंग, मदन दिलावर का नया आदेश