जैसलमेर

केरल और तमिलनाडु राज्यों के भी मिले थे प्रस्ताव, लेकिन बैठक के लिए चुना गया जैसलमेर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के सीमांत शहर जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के आयोजन का श्रेय राजस्थान काडर के पूर्व आईएएस और वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर संजय मल्होत्रा को दिया है।

जैसलमेरDec 22, 2024 / 08:34 pm

Deepak Vyas

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के सीमांत शहर जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के आयोजन का श्रेय राजस्थान काडर के पूर्व आईएएस और वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर संजय मल्होत्रा को दिया है। जैसलमेर मे सीतारमण ने कहा कि बैठक का आयोजन अपने यहां करने के लिए केरल और तमिलनाडु राज्यों की ओर से प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन संजय मल्होत्रा ने इसे यहां आयोजित करवाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मल्होत्रा का यह सुझाव बेहतरीन था, क्योंकि बैठक में भाग लेने वाले हम सभी लोगों को यह शहर पसंद आया। उन्होंने जैसलमेर को सुंदर शहर बताते हुए कहा कि यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दावत के बेहतरीन इंतजाम हुए और हम सभी ने जैसलमेर की मेहमाननवाजी का आनंद उठाया।

Hindi News / Jaisalmer / केरल और तमिलनाडु राज्यों के भी मिले थे प्रस्ताव, लेकिन बैठक के लिए चुना गया जैसलमेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.