केन्द्रीय बजट वर्ष 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान शुरू किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर समारोह में 2 अक्टूबर को उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम को लांच किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना में चयनित पात्र परिवारों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाएं। उन्होने जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनजाति क्षेत्रों के समुदायों के व्यक्तियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होने ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस अभियान का आयोजन करवाना सुनिश्चित करने पर बल दिया। जिला कलक्टर कहा कि इस अभियान के तहत संबंधित विभागों को जो गतिविधियों पात्र परिवारों के लिए की जानी है, उसको संपादित कराएं। उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना से गंभीरतापूर्वक कार्य कर इसका बेहतर आयोजन करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी एवं आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम का उद्देश्य जनाजातीय क्षेत्रों और समुदायों के सामाजिक, अवसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविकास में महत्वपूर्ण सुधार कर उनका समग्र एवं सतत् विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि योजना में जिले में जनजाति बहुलता के 28 गांवो का चयन विभाग की ओर से किया गया, जिसमें पंचायत समिति फतेहगढ़ के 24, जैसलमेर में 3 व भणियाना में 01 ग्राम चयनित है। उन्होने बताया कि अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह 02 अक्टूबर को उत्कर्ष जैन भवन में किया जाना प्रस्तावित है।
Hindi News / Jaisalmer / 2 अक्टूबर से शुरू होगा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान