साल 2024 अलविदा…वर्ष 2025 सुस्वागतम…कुछ इसी भावना के साथ देश-प्रदेश के कोने-कोने से सीमांत जैसलमेर पहुंचे हजारों सैलानी मंगलवार को जैसलमेर से लेकर सम-खुहड़ी तक में होटलों व रिसोट्र्स में आयोजित होने वाले चमक-दमक वाले कार्यक्रमों में जोश-खरोश के साथ भागीदारी करेंगे।
जैसलमेर•Dec 30, 2024 / 08:25 pm•
Deepak Vyas
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर से लेकर सम तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूर्ण