जैसलमेर

जैसलमेर से लेकर सम तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूर्ण

साल 2024 अलविदा…वर्ष 2025 सुस्वागतम…कुछ इसी भावना के साथ देश-प्रदेश के कोने-कोने से सीमांत जैसलमेर पहुंचे हजारों सैलानी मंगलवार को जैसलमेर से लेकर सम-खुहड़ी तक में होटलों व रिसोट्र्स में आयोजित होने वाले चमक-दमक वाले कार्यक्रमों में जोश-खरोश के साथ भागीदारी करेंगे।

जैसलमेरDec 30, 2024 / 08:25 pm

Deepak Vyas

साल 2024 अलविदा…वर्ष 2025 सुस्वागतम…कुछ इसी भावना के साथ देश-प्रदेश के कोने-कोने से सीमांत जैसलमेर पहुंचे हजारों सैलानी मंगलवार को जैसलमेर से लेकर सम-खुहड़ी तक में होटलों व रिसोट्र्स में आयोजित होने वाले चमक-दमक वाले कार्यक्रमों में जोश-खरोश के साथ भागीदारी करेंगे। इस बीच जैसलमेर जिले का जर्रा-जर्रा मानो नए साल के जश्न में डूबने वाला है। सोमवार को ही हजारों पर्यटक सैकड़ों वाहनों व विमान, रेल व सार्वजनिक यातायात के विभिन्न साधनों से जैसलमेर पहुंचना शुरू हो गए। यह सिलसिला ऐन मंगलवार सुबह व दोपहर तक भी चलने वाला है। सबका एक ही लक्ष्य है, गोल्डनसिटी जैसलमेर व धोरां धरती पर नाचते-गाते-झूमते हुए न्यू इयर सेलिब्रेशन। नववर्ष 2025 के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सैलानियों के साथ स्थानीय बाशिंदे भी साल के आखिरी दिन और रात जमकर मौज-मस्ती करेंगे और गुजरते वर्ष 2024 को विदा करने के साथ खास तौर पर नूतन वर्ष 2025 का स्वागत करेंगे।

यादगार मौके पर शानदार प्रबंध

नववर्ष के मौके को यादगार बनाने के लिए जैसलमेर की होटलों से लेकर सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों के मध्य आए रिसोट्र्स व कैम्प्स आदि में हर बार की भांति रंगारंग आयोजन किए जाएंगे। इस मौके पर स्वर्णनगरी को पहले ही दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। ऐतिहासिक दुर्ग समेत हनुमान चौराहा व शहर के अन्य प्रमुख स्थलों और चौराहों को रंगीन रोशनियों से रोशन किया गया है। वहीं तमाम छोटी-बड़ी होटलें, रेस्टोरेंट्स और सम-खुहड़ी के रिसोट्र्स रोशनियों से दमक रहे हैं, जिले में देश के कोने-कोने से आए हजारों सैलानियों का जमघट लगा है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर से लेकर सम तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूर्ण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.