जैसलमेर

परिवार में आने वाला था नन्हा मेहमान, लेकिन कुदरत को कुछ और था मंजूर, दर्दनाक हादसे ने छीन ली खुशियां

Jaisalmer Accident : जैसलमेर जिले के सुल्ताना क्षेत्र में पीटीएम के पास हुए सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।

जैसलमेरMar 22, 2024 / 12:00 pm

Rakesh Mishra

Jaisalmer Accident : जैसलमेर जिले के सुल्ताना क्षेत्र में पीटीएम के पास हुए सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। घायलों में 2 बच्चे शामिल हैं। यह हादसा वाहन पलटने से हुआ। बताया जाता है कि गर्भवती महिला बाधु (26) को उसके परिवारजन चिकित्सकीय जांच करवाने के लिए जैसलमेर ले जा रहे थे।
रास्ते में वाहन पलट गया। घायलों को पहले सुल्ताना स्थित चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, वहां से उन्हें जैसलमेर भेजा गया। हादसे में महिला की मौत हो गई और बालिका जसू को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रिम उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। उसके सिर में चोट आई है। अन्य घायलों में अशोक राम, मांगीलाल, चैनाराम और विक्रम शामिल हैं।
एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वहीं खुहड़ी थानान्तर्गत डिगड़ी गांव में एसयूवी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक काफी दूर तक फिसलती हुई गई और उसमें आग लग गई। हादसे में बाइक सवार हरखाराम निवासी बाड़मेर की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा सीतोड़ाई मार्ग पर हुआ। इसमें बाइक और एसयूवी आमने-सामने से भिड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें

Crime News: आर्मी कैम्प से पेट्रोल-डीजल चोरी, पुलिस की फाड़ी वर्दी

Hindi News / Jaisalmer / परिवार में आने वाला था नन्हा मेहमान, लेकिन कुदरत को कुछ और था मंजूर, दर्दनाक हादसे ने छीन ली खुशियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.