scriptजैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए हुआ मतदान | Polling for Panch-sarpanch in 30 gram panchayats of Jaisalmer district | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए हुआ मतदान

-गांव की सरकार चुनने में दिखा भरपूर उत्साह- पंचायत मुख्यालयों पर दिनभर रही गहमागहमी

जैसलमेरMar 15, 2020 / 09:29 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए हुआ मतदान

जैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए हुआ मतदान

जैसलमेर. जिले की ७ पंचायत समितियों की ३० ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंचों के लिए रविवार को हुए मतदान में ग्रामीणों ने भरपूर उत्साह और जोश दिखाया। सुबह ७ बजे जैसे मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। सुबह आकाश में बादल छाए रहने और ठंड का असर रहने से शुरुआती घंटों के बाद मतदान प्रक्रिया में तेजी आई। १० बजे के बाद अच्छी धूप खिल गई और ग्रामीण महिलाएं और पुरुष अच्छी संख्या में मतदान केंद्रों पर उमडऩा शुरू हो गए। मतदाताओं को लाने के लिए वाहनों की रेलमपेल लगी रही। पुलिस के कड़े बंदोबस्त में इस बार पंच-सरपंच के चुनाव भी इवीएम से करवाए गए। रविवार को जैसलमेर पंचायत समिति की ७, सम समिति की ६, सांकड़ा की ५, नाचना-भणियाणा की ४-४, फतेहगढ़ की ३ और मोहनगढ़ समिति की १ ग्राम पंचायत में चुनाव हुए।
नोख. नोख क्षेत्र के टावरीवालाए शक्तिनगर व चिन्नू ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर रविवार को मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला । टावरीवाला में दोपहर के समय मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रही तो शक्तिनगर में दोपहर तक ही अधिकतम लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया । इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोख थानाधिकारी हनुमानाराम मय जाब्ता मौके पर रहे । नोख क्षेत्र के चिन्नू ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव में 96.51 प्रतिशत मतदान हुआ । इसी तरह से शक्तिनगर ग्राम पंचायत में 91ण्06 प्रतिशत मतदान हुआ ।
भीखोड़ाई. पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण की धौलासर, राजमथाई, सुभाषनगर पंचायत में रविवार सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5 बजे शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सुबह गुलाबी ठंड तेज हवाओं के कारण मतदान केन्द्रों पर भीड़ कम रही। धूप खिलने के बाद कतारों में ग्रामीण मतदान करते नजर आए।
नाचना. पंचायत समिति नाचना के भारेवाला ग्राम पंचायत के पंच व सरपंच प्रत्याशियों के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। इस ग्राम पंचायत के 5 वार्ड में कुल 1647 मतदाता थे जिसमें से शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने पर 1581 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतों का प्रतिशत 95 पॉइंट 99: रहा। मतदान प्रारंभ के समय से लेकर समाप्ति तक लगातार मतदाताओं की बूथो पर कतार लगी रही। गांव की बुजुर्ग 105 वर्षीय महिला हलीमा पत्नी स्याहू खा ने भी अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान नाचना थाना अधिकारी रमेश ढाका के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता चाक-चौबंद रहा। मतदान के दिन गांव में लोगों की चहल-पहल देखी गई। इस ग्राम पंचायत में सरपंच पद साधारण महिला का पद आरक्षित था, जिसके चलते संरपच पद के प्रत्यासियो में त्रिकोणात्मक संघर्ष बना हुआ था ।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिले की 30 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए हुआ मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो