scriptcrime news : तूफान में गिरे पोल तो चोरों ने कर लिया हाथ साफ, मामला दर्ज | Poles fell in the storm, the thieves made their hands clean | Patrika News
जैसलमेर

crime news : तूफान में गिरे पोल तो चोरों ने कर लिया हाथ साफ, मामला दर्ज

सांकड़ा थानाक्षेत्र के खेतासर गांव में गत 29 मई को तूफान से टूटे दो विद्युत पोलों के कारण बंद हुई विद्युत आपूर्ति का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

जैसलमेरJun 09, 2023 / 07:25 pm

Deepak Soni

crime news : तूफान में गिरे पोल तो चोरों ने कर लिया हाथ साफ, मामला दर्ज

पोकरण. आंधी में गिरे पोल, चोरों ने सामान किया चोरी।

पोकरण. सांकड़ा थानाक्षेत्र के खेतासर गांव में गत 29 मई को तूफान से टूटे दो विद्युत पोलों के कारण बंद हुई विद्युत आपूर्ति का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। सांकड़ा पुलिस के अनुसार सांकड़ा के 33/11 जीएसएस पर कार्यरत तकनीकी सहायक गजानंद सागर पुत्र सुआलाल धाकड़ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि खेतासर गांव के पास नरपतसिंह पुत्र आंबसिंह के नलकूप पर कृषि कनेक्शन किया गया है, जो चौक फीडर से जुड़ा है। गत 29 मई को आए तूफान के कारण 2 विद्युत पोल टूटकर गिर गए। जिस पर 30 मई को सुबह एफआरटी कर्मचारी ने मुख्य लाइन से जम्पर हटा दिए। इस कारण विद्युत लाइन में करंट नहीं था। 30 मई से 1 जून के बीच अज्ञात चोरों ने इस लाइन में से 10 पोल के तीन विजल कंडक्टर, वी क्रोस, पिन इंसुलेटर व 3 अन्य उपकरण चोरी कर लिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल इन्द्राराम कर रहे है।

Hindi News / Jaisalmer / crime news : तूफान में गिरे पोल तो चोरों ने कर लिया हाथ साफ, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो