जैसलमेर

पाइप हुआ लीकेज, व्यर्थ बह रहा पानी, जमा हुआ कीचड़

पाइप हुआ लीकेज, व्यर्थ बह रहा पानी, जमा हुआ कीचड़

जैसलमेरAug 14, 2021 / 09:24 pm

Deepak Vyas

पाइप हुआ लीकेज, व्यर्थ बह रहा पानी, जमा हुआ कीचड़

लाठी. क्षेत्र के सोढ़ाकोर गांव में निर्मित पशुकुंड तक लगाई गई पाइपलाइन लीकेज होने के कारण शुद्ध पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है तथा यहां कीचड़ जमा हो रहा है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है तथा मवेशी को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। गौरतलब हैै कि गांव में पशुकुंड तक पाइपलाइन लगाई गई है। यह पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिसके कारण पशुकुंड के साथ आगे निर्मित जीएलआर में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके साथ ही शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर पशुकुंड के पास ही जमा हो रहा है। जिससे यहां कीचड़ जमा हो गया है। आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने के कारण पशुओं का पशुकुंड तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रतिदिन सैंकड़ों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बहने के बावजूद जिम्मेदारों की ओर से पाइपलाइन की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के भगवानसिंह, पेंपसिंह, जबरसिंह, पूनमसिंह, प्रेम सैन, डूंगरसिंह राठौड़, कौशल पंवार ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज होने के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह जाने से आगे जीएलआर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसके साथ ही व्यर्थ बहकर जमा हुए कीचड़ में झाडिय़ां भी लग रही है। जिससे आवागमन मुश्किल हो रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / पाइप हुआ लीकेज, व्यर्थ बह रहा पानी, जमा हुआ कीचड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.