वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने उमड़े लोग
जैसलमेर. सीमान्त जिले में मंगलवार को 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली बार लगाई गई। इसके चलते वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भारी भीड़ उमड़ी। जिला मुख्यालय पर होम्योपैथी अस्पताल और गांधी कॉलोनी स्थित चिकित्सा केन्द्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई, वहीं गफूर भट्टा पीएचसी पर को वैक्सीन का टीका लगाया गया। ऐसे ही जिले के लगभग सभी पीएचसी व सीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। टीकाकरण प्रभारी डॉ. कुणाल साहू ने चिकित्सा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले को कोविशिल्ड की 5 हजार और कोवेक्सीन की ढाई हजार डोज उपलब्ध कराई गई है। युवा वर्ग में कोविशिल्ड की दूसरी डोज मिलनी मंगलवार से शुरू हुई। यही वजह रही कि लोगों का उत्साह नजर आया। महाविद्यालयों में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए, जहां युवा छात्र-छात्राओं के टीके लगे। गौरतलब है कि आगामी 5 तारीख से महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू होगी। इसके कारण परीक्षार्थियों का प्राथमिकता से टीकाकरण शुरू किया गया।