जैसलमेर

G.D. कल्ला कॉलोनी के लॉटरी विजेता आवेदकों के श्रेणीवार जांचे जाएंगे कागजात

आवंटन से पहले देखे जाएंगे कागज, कवायद कल से शुरू- इसके बाद जमा होगी धनराशि
 

जैसलमेरMay 02, 2023 / 08:15 pm

Deepak Vyas

G.D. कल्ला कॉलोनी के लॉटरी विजेता आवेदकों के श्रेणीवार जांचे जाएंगे कागजात

जैसलमेर. जैसलमेर नगरपरिषद की पूर्व विधायक गोवद्र्धनदास कल्ला के नाम से आवासीय योजना के लिए गत माह कम्प्यूटर के जरिए निकाली गई लॉटरी में जो भाग्यशाली आवेदक रहे थे, उन्हें आवंटन पत्र सौंपे जाने से पहले उनके कागजातों की जांच की जाएगी। ये वे कागजात होंगे जो विभिन्न श्रेणी में भूखंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदकों ने पेश किए थे। अब उन अपलोड कागजातों के मूल दस्तावेजों की नगरपरिषद की भूमि शाखा में जांच पड़ताल होगी। नगरपरिषद की तरफ से इसके लिए बाकायदा सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी कर एक महीने से लम्बा कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसमें कुल 8 श्रेणी के आकार वाले भूखंडों के लिए अजा-जजा, एकल-विधवा महिला, सॢवस मैन, सैन्यकर्मियों, ट्रांसजेंडर्स, दिव्यांग, अधिस्वीकृत पत्रकारों व सामान्य भाग्यशाली आवेदकों से उन्हें आवंटित भूखंडों के संबंध में कागजात पेश करने के लिए तारीखों का निर्धारण किया गया है। नियत दिवस को उन्हें नगरपरिषद कार्यालय पहुंचकर कागजातों की जांच करवानी होगी। उनसे संतुष्ट होने के बाद ही नगरपरिषद की तरफ से संबंधित आवेदकों को भूखंड के लिए निर्धारित धनराशि का डिमांड नोट जारी किया जाएगा। डिमांड नोट जारी होने के एक माह की अवधि में आवेदकों को बैंक के जरिए धनराशि जमा करवाई जाएगी। नगरपरिषद की तरफ से कहा गया है कि निर्धारित तिथि में दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाने पर आवंटित भूखंड निरस्त माना जाएगा। गौरतलब है कि गोवद्र्धन दास कल्ला आवासीय योजना के संबंध में उच्चतम न्यायालय में वाद विचाराधीन है। लॉटरी प्रक्रिया से लेकर अन्य सारी कवायदें इसके अंतर्गत ही पूरी करवाई जा रही है। दस्तावेजों की जांच करवाने की प्रक्रिया 4 मई से लेकर 5 जून तक चलेगी।
इतने भूखंडों का आवंटन
गौरतलब है कि पिछले माह की 11 तारीख को इंदिरा इंडोर स्टेडियम में कॉलोनी के कुल 1343 भूखंडों के लिए कम्प्यूटर प्रोग्राम से लॉटरी निकाली गई थी और कुल 8 श्रेणी में 1236 भूखंडों का ही आवंटन किया जा सका था। शेष 107 भूखंड आने वाले समय में खुली नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे। ये वे भूखंड हैं, जो श्रेणियों में विभक्त होने के चलते आवेदन पूरे नहीं होने के कारण आवंटित नहीं किए जा सके। 11 अप्रेल को निकाली गई लॉटरी में 45 वर्गमीटर के 492, 75 वर्गमीटर के 118, 90 वर्गमीटर के 114, 112 वर्गमीटर के 26, 162 वर्गमीटर के 316, 216 वर्गमीटर के 62, 252 वर्गमीटर के 41 तथा 324 वर्गमीटर के 67 भूखंडों का आवंटन किया है।
एक साल तक चली प्रक्रिया
– नगरपरिषद जैसलमेर की तरफ से साल 2022 के अप्रेल माह में गोवद्र्धनदास कल्ला आवासीय योजना को लॉन्च किया गया था।
– 25 जून, 2022 तक कॉलोनी के लिए तीन बार अवधि बढ़ाने के बाद अंतिम तौर पर आवेदन जमा करवाए गए। – कॉलोनी में 1343 भूखंडों के लिए कुल 17925 जनों ने आवेदन करते हुए आवेदन के लिए निर्धारित राशि ऑनलाइन जमा करवाई।
– लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कई श्रेणियों में पर्याप्त संख्या में आवेदन नहीं होने से कुल 1236 जनों के नाम की लॉटरी निकाली गई और 107 भूखंड जो लॉटरी के लिए रखे गए।
– वैसे नगरपरिषद की ओर से गोवद्र्धनदास कल्ला कॉलोनी में कुल 1873 भूखंड निर्धारित किए गए हैं। उनमें से 1343 का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाना था और और शेष 530 को नीलामी के लिए रखा गया। अब यह संख्या और बढ़ गइ है।
– आवासीय योजना में निर्धारित कुछ बिंदुओं को लेकर वाद पहले उच्च न्यायालय में और बाद में उच्चतम न्यायालय में दायर किया गया है। जिस पर अंतिम निर्णय अभी आना बाकी है।

निर्धारित तिथि को दस्तावेजों की करवाएं जांच
गोवद्र्धनदास कल्ला आवासीय योजना में ई-लॉटरी से आवंटित भूखंडों के आवेदकों को आगामी दिनों में निर्धारित तिथियों को अपने मूल दस्तावेजों की जांच अनिवार्य रूप से करवानी है। यह प्रक्रिया जैसे-जैसे पूरी होगी, वैसे ही डिमांड नोट जारी किए जाएंगे। एक माह में आवेदक को भूखंड की राशि जमा करवानी होगी।
– लजपाल सिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / G.D. कल्ला कॉलोनी के लॉटरी विजेता आवेदकों के श्रेणीवार जांचे जाएंगे कागजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.