जैसलमेर

रेल के डिब्बे पर सोने गया था, तार की चपेट में आया, मौत

– फलोदी जिले के ओसियां थानांतर्गत हरलाई निवासी जगदीश (45) पुत्र प्रभुराम लौहार यार्ड में खड़े डिब्बे के ऊपर सोने के लिए गया था। इस दौरान ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और हाई वॉल्टेज का करंट लगने के कारण आग लग गई।

जैसलमेरApr 10, 2024 / 12:06 am

Deepak Vyas

रेल के डिब्बे पर सोने गया था, तार की चपेट में आया, मौत

पोकरण. कस्बे के रेलवे स्टेशन पर खड़े एक रेल डिब्बे के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बने हुए है और एक यार्ड बना हुआ है। यार्ड पटरी पर रेलवे विद्युतीकरण के उपयोग लिए जाने वाले उपकरणों की रेलगाड़ी का इंजन व डिब्बा खड़ा था। मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे विद्युतीकरण का कार्य कर रही कार्यकारी एजेंसी का कार्मिक फलोदी जिले के ओसियां थानांतर्गत हरलाई निवासी जगदीश (45) पुत्र प्रभुराम लौहार यार्ड में खड़े डिब्बे के ऊपर सोने के लिए गया था। इस दौरान ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और हाई वॉल्टेज का करंट लगने के कारण आग लग गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने रेलवे अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। रेलवे की ओर से बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई और आग पर काबू किया गया। सूचना पर नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची। इसके साथ थानाधिकारी राजूराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जीआरपी व आरपीएफ बल भी पोकरण स्टेशन पर पहुंचा। मौके पर रेलवे अधिकारियों व कार्मिकों की भीड़ लग गई। देर रात तक जीआरपी व पुलिस मौके पर तैनात थी और मामले की जांच कर रही थी।

Hindi News / Jaisalmer / रेल के डिब्बे पर सोने गया था, तार की चपेट में आया, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.