जैसलमेर

जासूसी के संदेह में एक को पकड़ा

-सामरिक सूचनाएं भेजने का आरोप, समाजसेवा के करता था कार्य

जैसलमेरJul 15, 2021 / 03:11 pm

Deepak Vyas

जासूसी के संदेह में एक को पकड़ा

जैसलमेर/पोकरण. सीमांत जैसलमेर जिले पर देश के दुश्मनों की नापाक नजर लगातार बनी हुई है और यही वजह है कि आए दिन देश की गोपनीय सूचनाएं बाहर भेजने वाले संदिग्ध लोगों तक सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां के हाथ पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया हैै। दुश्मन देश को सामरिक सूचनाएं भेजने व जासूसी करने के आरोप में एक जने को दस्तयाब किया गया हैै। उससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। मिलिट्री इंटेलीजेंस की पोकरण व दिल्ली की टीम ने हबीब खां को दस्तयाब किया है। जो मूलत: बीकानेर का निवासी हैै तथा गत दो-तीन वर्षों से पोकरण में निवास कर रहा है। उस पर सामरिक सूचनाएं दुश्मन देश को भेजने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार हबीब खां पर संदेह है कि वह गत लम्बे समय से दुश्मन देश को सामरिक सूचनाएं भेजता था तथा वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। दो दिन पूर्व एमआई की टीम ने घेराबंदी कर उसे बीकानेर जाते समय रास्ते से दबोचा और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
टीम ने रास्ता रोककर किया दस्तयाब
हबीब खां पर लम्बे समय से सुरक्षा एजेंसियां नजर रखे हुए थी। एमआई की पोकरण व दिल्ली की टीम ने दो दिन पूर्व बीकानेर जाते समय हबीब खां को पकड़ा। इस दौरान टीम ने करीब आधा दर्जन वाहनों की सहायता ली। पोकरण से बीकानेर के रास्ते में अलग.अलग जगहों पर टीम वाहनों के साथ खड़ी रही। इसके बाद फलोदी से करीब 30-40 किमी आगे निकलने पर टीम ने गाड़ी को रोका तथा हबीब खां को पकड़ लिया।
समाजसेवा के करता था कार्य
हबीब खां करीब दो वर्ष पूर्व पोकरण आया। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान वह समाजसेवा करता नजर आया। कोरोना के दौरान जब बाहरी मजदूरोंए गरीब व जरुरतमंदों को भोजन करवाने की प्रशासन के समक्ष समस्या उत्पन्न हुईए उस समय हबीब खां ने आगे आकर करीब दो माह तक लगातार सुबह व शाम के समय मजदूरोंए गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा के कार्य भी उसकी ओर से किए जाते थे। जिससे वह काफी चर्चित भी रहा।
रसोई संचालक रहने के साथ लड़वाया चुनाव
राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा रसोई योजना में हबीब खां पोकरण का कार्य देखता है। कस्बे में रसोई का संचालक हबीब खां स्वयं था। इस वर्ष कोरोना काल में भी उसने सेवा के कई कार्य किए। गत कुछ माह पूर्व हुए नगरपालिका चुनाव में उसने अपने परिवार की एक महिला सदस्य को निर्दलीय के रूप में पार्षद का चुनाव भी लड़वाया था।

Hindi News / Jaisalmer / जासूसी के संदेह में एक को पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.