नई सेवा से छाई खुशी
जैसलमेर और जयपुर के बीच नई हवाई सेवा के आगाज से जैसलमेर के पर्यटन क्षेत्र में खुशी की लहर है। पर्यटन व्यवसासियों का मानना है कि इससे ज्यादा संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक स्वर्णनगरी भ्रमण पर आएंगे। उनके अनुसार राजधानी जयपुर अपने आप में बहुत बड़ा पर्यटन क्षेत्र है और वहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक देश-विदेश से घूमने पहुंचते हैं। ऐसे में वहां से आने वाले सैलानी जैसलमेर तक भी बहुत सुविधाजनक ढंग से पहुंच सकेंगे।
इन्हें भी मिलेगी बड़ी सुविधा
जयपुर प्रदेश की राजधानी है और तमाम तरह का सरकारी कामकाज का वहां से संचालित होता है। ऐसे में जैसलमेर में पदस्थापित सरकारी अधिकारियों व कार्मिकों के लिए बहुत तीव्रता से जयपुर का सफर करने की सुविधा हो गई है। ऐसे ही राजधानी से जैसलमेर आने वाले मंत्रियों, उच्चाधिकारियों और अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों को अब करीब 600 किलोमीटर का सफर सडक़ या रेल मार्ग से तय करने जितना समय खर्च नहीं करना होगा। इससे आगामी समय में कई विशिष्ट व्यक्तियों का आगमन भी संभव हो सकेगा। सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद कुमार मीना ने बताया कि पहले ही दिन अच्छी संख्या में यात्रीभार जयपुर-जैसलमेर विमान सेवा को मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ दिनों में यह विमान सेवा पूरी क्षमता के साथ संचालित होगी।