जैसलमेर

पहले दिन जयपुर से 61 यात्री आए, 44 ने किया प्रस्थान

पर्यटननगरी का हवाई नाता रविवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर से जुड़ गया।

जैसलमेरDec 01, 2024 / 08:18 pm

Deepak Vyas

पर्यटननगरी का हवाई नाता रविवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर से जुड़ गया। इंडिगो कम्पनी की तरफ से जैसलमेर-जयपुर के बीच विंटर शेड्यूल के तहत नियमित विमान सेवा शुरू की गई है जो पूरे सीजन में सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। पहले दिन विमान में सवार होकर जयपुर से 61 यात्री जैसलमेर पहुंचे और वापसी में यहां से 44 यात्री हवाई जहाज के जरिए जयपुर प्रस्थान कर गए। कम्पनी की तरफ से 78 सीटर एटीआर एयरक्राफ्ट का उपयोग किया जा रहा है। गत सीजन में भी जैसलमेर और जयपुर के बीच एटीआर एयरक्राफ्ट का ही संचालन किया गया था। गौरतलब है कि पूर्व में जैसलमेर और जयपुर के बीच 27 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू करने की योजना थी लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका था और अब आखिरकार इसे दिसम्बर माह की पहली तारीख से शुरू किया गया। रविवार को सुबह 9.35 बजे विमान ने जयपुर से उड़ान भरी और 11.05 बजे जैसलमेर पहुंचा और वापसी में 11.25 बजे सिविल एयरपोर्ट से उड़ान भर कर 1 बजे जयपुर में उतरा। इस तरह बस व रेल के माध्यम से 10 से 14 घंटों में तय होने वाली जैसलमेर-जयपुर की दूरी विमान के जरिए महज डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी। ऐसे ही मौजूदा पर्यटन सीजन में इसके साथ ही अब तीन बड़े शहरों के लिए जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से प्रतिदिन विमान सेवा उपलब्ध हो गई है। नई दिल्ली व मुम्बई के लिए इंडिगो की तरफ से ही गत 1 अक्टूबर से नियमित उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

नई सेवा से छाई खुशी

जैसलमेर और जयपुर के बीच नई हवाई सेवा के आगाज से जैसलमेर के पर्यटन क्षेत्र में खुशी की लहर है। पर्यटन व्यवसासियों का मानना है कि इससे ज्यादा संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक स्वर्णनगरी भ्रमण पर आएंगे। उनके अनुसार राजधानी जयपुर अपने आप में बहुत बड़ा पर्यटन क्षेत्र है और वहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक देश-विदेश से घूमने पहुंचते हैं। ऐसे में वहां से आने वाले सैलानी जैसलमेर तक भी बहुत सुविधाजनक ढंग से पहुंच सकेंगे।

इन्हें भी मिलेगी बड़ी सुविधा

जयपुर प्रदेश की राजधानी है और तमाम तरह का सरकारी कामकाज का वहां से संचालित होता है। ऐसे में जैसलमेर में पदस्थापित सरकारी अधिकारियों व कार्मिकों के लिए बहुत तीव्रता से जयपुर का सफर करने की सुविधा हो गई है। ऐसे ही राजधानी से जैसलमेर आने वाले मंत्रियों, उच्चाधिकारियों और अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों को अब करीब 600 किलोमीटर का सफर सडक़ या रेल मार्ग से तय करने जितना समय खर्च नहीं करना होगा। इससे आगामी समय में कई विशिष्ट व्यक्तियों का आगमन भी संभव हो सकेगा। सिविल एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद कुमार मीना ने बताया कि पहले ही दिन अच्छी संख्या में यात्रीभार जयपुर-जैसलमेर विमान सेवा को मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ दिनों में यह विमान सेवा पूरी क्षमता के साथ संचालित होगी।

Hindi News / Jaisalmer / पहले दिन जयपुर से 61 यात्री आए, 44 ने किया प्रस्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.