अब लाइसेंंस व वाहन पंजीयन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
पोकरण. गत बजट के दौरान राज्य सरकार की ओर से पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खोलने की घोषणा के बाद वाहन चालकों व संचालकों की ओर से कार्यालय के शुरू होने का इंतजार अब 23 अगस्त को खत्म होगा तथा विधिवत रूप से कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के वाहन चालकों के साथ आमजन में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि पोकरण व भणियाणा उपखंड क्षेत्रों में छोटे बड़े वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है तथा वाहनों की संख्या के साथ ही युवा वर्ग वाहन चालक अनुज्ञा पत्र भी बनवाते है। अस्थायी वाहन चालक अनुज्ञा पत्र, मालवाहक वाहनों के फिटनेस व अन्य दस्तावेज, विभिन्न तरह के टैक्स, वाहनों के सत्यापन आदि के लिए लोगों को वाहन संबंधी सभी कार्यों केे लिए पोकरण से 120 किमी तथा पोकरण विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित नोख से 225 किमी, फलसूण्ड से 180 किमी का सफर तय कर जैसलमेर मुख्यालय जाना पड़ता है। जिससे उन्हें समय, आर्थिक व शारीरिक परेशानी से रूबरू होना पड़ता था। पोकरण विधायक व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय स्वीकृत किया गया तथा दो माह पूर्व आरजे 55 कोड भी दे दिया गया।
23 को शुरू होगा कार्यालय
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि राज्य सरकार व परिवहन विभाग की स्वीकृति के बाद अब 23 अगस्त से विधिवत रूप से पोकरण में कार्यालय शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोकरण व भणियाणा उपखंड क्षेत्र के सभी लोगों के वाहन पंजीयन, अनुज्ञा पत्र व परमिट सहित वाहन संबंधित सभी कार्य अब पोकरण के जिला परिवहन कार्यालय में ही किए जाएंगे। वाहन चालकों व संचालकों को जैसलमेर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कार्यक्रम का होगा आयोजन
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि 23 अगस्त को कार्यालय शुभारंभ पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद की ओर से कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।
फैक्ट फाइल:-
– 2 उपखंड मुख्यालय है पोकरण विधानसभा क्षेत्र में
– 3 पंचायत समितियों में करीब 85 ग्राम पंचायतों की आबादी करती है निवास
– 30 हजार से अधिक है छोटे बड़े वाहनों की संख्या
– 225 किमी तक सफर कर जाना पड़ता है जिला परिवहन कार्यालय