कितने पर्यटक पहुंचे
-60 हजार पर्यटककितना होगा खर्च-30 करोड़ कितने लोगों को रोजगार- 10 हजार
होटल- 400 रेस्टोरेंट-ढाबे-100
शाम सम में पर्यटक-4 बजे से रात 2 बजे तक
- कैमल सफारी- एडवेंचर- जीप सफारी
- कोड बाइक- पैरामोटरिंग व पैरासेलिंग
- कालबेलिया, चकरी और लोकनृत्य और संगीत- टेंट हट
विदेशों में यहां से आए पर्यटक
-यूरोपियन, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी, ईटली, स्पेन, आस्टे्रलिया, बेल्जिमय, इरालइलदेशी पर्यटक-राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश ज्यादा पर्यटक बढ़े-15 लाख से ज्यादा हर साल, युवा पहुंच रहे
अधिकतम बढऩे कारण -भारतमाला रोड, जैसलमेर हवाई सेवा
-इंटरनेट और हाईटेकट सिस्टम
-खुहड़ी बनेगा नय स्पॉटऐसी बैठकें होनी चाहिए
अधिकतम बढऩे कारण -भारतमाला रोड, जैसलमेर हवाई सेवा
-इंटरनेट और हाईटेकट सिस्टम
अब और क्या होगा 2025
-बॉर्डर टूरिज्म का प्लान- तनोट मंदिर का विकास-खुहड़ी बनेगा नय स्पॉटऐसी बैठकें होनी चाहिए
-हाल ही में देश के मुख्यमंत्रियों की वित्त मंत्री सीतारमण ने 55 वीं जीएसटी काउंसलिंग बैठक के लिए जैसलमेर को चुना, इससे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर नए एंगल से चर्चा में आया।
-अगस्त 2020 में गहलोत सरकार विवाद में आने पर सभी बाड़ेबंदी को जैसलमेर पहुंचे। इसने भी जैसलमेर को काफी चर्चा लाया।
-प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री के दौरे लगातार हुए, जिससे जैसलमेर के पर्यटन और वर्चस्व को काफी संबल मिला।
-प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री के दौरे लगातार हुए, जिससे जैसलमेर के पर्यटन और वर्चस्व को काफी संबल मिला।