जैसलमेर

आज की रात जैसलमेर में होगी रुपयों की बरसात, इन जगह केवल कपल को ही मिलेगी एंट्री, धोरों में होगा New Year 2025 का शानदार जश्न

Jaisalmer Tourism: जैसलमेर ही नहीं सम सेंड ड्यून्स पर आए स्तरीय होटलों तथा रिसोर्ट्स में 31 दिसम्बर की रात के कार्यक्रमों में एकल को प्रवेश नहीं मिलेगा और युगल को ही एंट्री दी जाएगी।

जैसलमेरDec 31, 2024 / 10:28 am

Akshita Deora

New Year 2025 Celebration: गोल्डन सिटी जैसलमेर में 2024 का डूबता सूरज करीब 30 करोड़ रुपए की बरसात करेगा। देश विदेश से आए 60 हजार पर्यटक झूमेंगे-नाचेंगे-गाएंगे और अपना न्यू ईयर मनाएंगे। जैसलमेर का तो इससे न्यू ईयर हैप्पी होगा ही राज्य को भी पर्यटन के जरिये बड़ी आय होगी। हवेलियों-किले और धोरों की धरती ने बदलते विश्व के हिसाब से खुद को हाईटेक भी किया है।
शहर की होटलों और सम के रिसोर्ट्स में आम दिनों की अपेक्षा कमरों के किराए से लेकर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत के लिए पांच गुना रकम पर्यटकों को देनी होगी। आम दिनों में होटलों में एक कमरा दो हजार रुपए में मिलता था वहीं अब इसकी कीमत दस हजार रुपए की हो गई है। इतना ही नहीं 31 दिसंबर की रात शहर की सभी नामचीन होटलों में युगल के लिए 25 से 50 हजार रुपए तक के पैकेज बनाए गए हैं। इस पैकेज में मेहमानों को ठहरने, खाने-पीने व लोकगीत-से लेकर प्रसिद्ध कलाकारों के साथ डीजे पर थिरकने तक की सारी सुविधाएं मिलेंगी।

सम में पर्यटक: कैमल सफारी का लेंगे आनंद

कैमल सफारी- एडवेंचर- जीप सफारी कोड बाइक- पैरामोटरिंग व पैरासेलिंग कालबेलिया, चकरी और लोकनृत्य और संगीत- टेंट हट

यह भी पढ़ें

नए साल पर भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, इन अधिकारियों को मिलेगा प्रोमोशन, रात 12 बजे से पहले जारी होंगे आदेश

केवल युगल को ही मिलेगा प्रवेश

जैसलमेर ही नहीं सम सेंड ड्यून्स पर आए स्तरीय होटलों तथा रिसोर्ट्स में 31 दिसम्बर की रात के कार्यक्रमों में एकल को प्रवेश नहीं मिलेगा और युगल को ही एंट्री दी जाएगी। इसके पीछे होटल्स व रिसोर्ट्स संचालकों का मानना है कि महिलाओं के साथ होने से कार्यक्रम शांत माहौल में संपन्न हो जाता है।
31 दिसम्बर की रात जैसलमेर के होटलों व सम-खुहड़ी के डेजर्ट में विशेष बंदोबस्त हैं। मेहमानों के ठहराव, खान-पान, मनोरंजन के इंतजाम किए हैं।

पुष्पेन्द्र कुमार व्यास, रिसोर्ट व्यवसायी

यहां से आए विदेशी पर्यटक

यूरोपियन, फ्रांस, अमरीका, जर्मनी, ईटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इजराइल
देशी पर्यटक-राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले! राजस्थान में शीतकालीन अवकाश, अब 5 जनवरी से नहीं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

पर्यटक बढ़े-15 लाख से ज्यादा हर साल पहुंच रहे

बढ़ने का कारण-भारतमाला रोड, जैसलमेर हवाई सेवा इंटरनेट और हाईटेकट सिस्टम

अब और क्या होगा 2025 में

हाल में देश के मुख्यमंत्रियों की वित्त मंत्री सीतारमण ने 55वीं जीएसटी काउंसलिंग बैठक के लिए जैसलमेर को चुना, इससे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर नए एंगल से चर्चा में आया।
खुहड़ी बनेगा नया स्पॉट, जीएसटी काउंसिल जैसी बैठकें होनी चाहिए।

बॉर्डर टूरिज्म का प्लान- तनोट मंदिर का विकास

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री के दौरे लगातार हुए, जिससे जैसलमेर के पर्यटन और वर्चस्व को काफी संबल मिला।

Hindi News / Jaisalmer / आज की रात जैसलमेर में होगी रुपयों की बरसात, इन जगह केवल कपल को ही मिलेगी एंट्री, धोरों में होगा New Year 2025 का शानदार जश्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.