जैसलमेर

Video: उल्लास, उमंग और तरंग के माहौल में मनाया नए साल का जश्न

– नया साल मनाने देश-दुनिया के लोग पहुंचे धोरों की धरती पर- आसमान में उठे आतिशी नजारे

जैसलमेरDec 31, 2022 / 07:49 pm

Deepak Vyas

उल्लास, उमंग और तरंग के माहौल में मनाया नए साल का जश्न,उल्लास, उमंग और तरंग के माहौल में मनाया नए साल का जश्न,उल्लास, उमंग और तरंग के माहौल में मनाया नए साल का जश्न

जैसलमेर. साल 2022 को विदाई और 2023 का स्वागत करने के लिए धोरों की धरती जैसलमेर में उमड़े देश-दुनिया के सैलानियों ने शनिवार रात को जम कर जश्न मनाया। जैसलमेर की होटलों और रेस्टोरेंट्स से लेकर सम-खुहड़ी आदि के रिसोट्र्स में गीत-संगीत की सरिताएं बही…लजीज पकवान परोसे गए और इन सबके बीच झूमते हुए अतिथियों ने हैप्पी न्यू ईयर का उद्घोष करते हुए नववर्ष 2023 का बाहें फैला कर स्वागत किया। रात के समय आसमान में आतिशी नजारों की भी धूम मच गई। हर कोई एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देने में व्यस्त नजर आया। स्थानीय बाशिंदों ने भी जाते हुए साल को विदाई देने व आगत के स्वागत की परम्परा का निर्वहन करते हुए अपने-अपने तौर पर यह खास मौका सेलिब्रेट किया। इससे पहले शनिवार दिन में स्वर्णनगरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनमें देशी के साथ सात समंदर पार कर आए विदेशी पाहुणे भी शामिल थे।
चहुंओर रोशनियां और संगीत
नए साल का स्वागत रंग-बिरंगी रोशनियों की सजावट तथा संगीत की महफिलों से किया गया। स्वर्णनगरी से लेकर मखमली रेत के धोरों का आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी के नजारों से सराबोर हो गया। आकर्षक रोशनाइयों से शहर के साथ सम के रेतीले धोरे भी जगमगाते नजर आए। छोटी-बड़ी होटलों से लेकर सम-खुहड़ी के रिसोट्र्स में अलग-अलग अंदाज में सजाए गए केक काटे गए और आतिशबाजी की गई। होटलों और रिसोट्र्स में लगाए गए डांस फ्लोर्स पर नृत्यांगनाओं के साथ सैलानियों ने भी जमकर नृत्य का आनंद उठाया। स्वर्णनगरी में हजारों की संख्या में उमड़े सैलानियों और आमजन के बीच नया साल लगते ही उल्लास और उमंग की मानो लहर-सी दौड़ गई। लोगों ने अपनी पसंद के व्यंजनों तथा पेय पदार्थों का भी लुत्फ उठाया।
धोरों पर हुआ धमाल
वर्ष के अंतिम दिन को विदाई देने और नव वर्ष के स्वागत को लेकर चारों तरफ आतिशबाजी गूंजती रही। मरु लोक संस्कृति से जुड़े गीतों के साथ पंजाबी पॉप तथा बॉलीवुड के गानों पर कलाकारों के साथ सैलानी भी थिरके। स्वर्णगरी के सितारा होटलों में नववर्ष के जश्न को जायकेदार बनाने के लिए मेहमानों के लिए राजस्थानी भोजन में बाजरी के सोगरे और कैर-सांगरी की सब्जी के साथ भारत के विविध स्थानीय व्यंजन तैयार किए गए। देशी-विदेशी मेहमानों को इटालियन, मंचूरियन, कांटिनेटल, फ्रेंच आदि विदेशी व्यंजनों को परोसा गया।
वीवीआइपी ने देखा जैसलमेर
नववर्ष के मौके पर अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर परिवारजनों के साथ जैसलमेर पहुंचे। मुख्यमंत्री मान ने गत दिवस सम के धोरों की सैर की और शनिवार को चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान कर गए वहीं अनुराग ठाकुर बीते शुक्रवार की रात्रि को जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने शनिवार को सम सेंड ड्यून्स क्षेत्र का भ्रमण किया और नए साल का जश्न सम मार्ग में दामोदरा के पास स्थित सितारा होटल में मनाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने लोक कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाए।

Hindi News / Jaisalmer / Video: उल्लास, उमंग और तरंग के माहौल में मनाया नए साल का जश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.