जैसलमेर

राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, बॉर्डर पर जवान ले रहे है आग उगलते सूरज से लोहा, गर्मी से ऐसे बच रहे

नौतपा (Nautapa 2019) के प्रभाव से राजस्थान में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। सूरज के तेवर तीखे होने से लू के थपेड़ों ने हाल, बेहाल कर दिया।

जैसलमेरJun 01, 2019 / 04:30 pm

Kamlesh Sharma

जैसलमेर। नौतपा (Nautapa 2019) के प्रभाव से राजस्थान में प्रचंड गर्मी (Heatwave in Rajasthan) का प्रकोप है। सूरज के तेवर तीखे होने से लू के थपेड़ों ने हाल, बेहाल कर दिया। दिनभर शहर भट्टी की तरह तप रहा। पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया। वहीं भारत-पाक सीमा (Indo-Pak border in Jaisalmer) पर तैनात जवान बुलंद हौसलों से मौसम को मात दे रहे हैं। भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों का हौसला देखते बन रहा है।
 

जैसलमेर में शुक्रवार को तापमान 46.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, मगर जिले के सीमावर्ती इलाकों में तापमान 50 डिग्री को छू चुका है। 3 जून 1991 को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 49.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। वर्ष 2019 में नौपता के प्रभाव को देखते हुए 28 साल पुराना यह रिकॉर्ड टूट सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों दो साल पहले सीमा पर तपती बालू रेत पर बल के जवानों के पापड़ सेंकने के दृश्य भी सामने आ सकते हैं।
 

BSF jawan patrolling in 50 degree temperature
हीट स्ट्रॉक से बचाने की चुनौती
मरूस्थलीय जैसलमेर जिले में प्रचंड गर्मी के चतले सीमा पर तैनात बल के जवानों को हीटस्ट्रॉक से बचाने की भी चुनौती बल प्रशासन के सामने है। बालू रेत के टीलों में कई बार तापमान 50 डिग्री से आगे जाकर इंसान के लिए असहनीय स्तर तक पहुंच जाता है। सीमाओं की रक्षा के लिए हर मौसम में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करने वाले जवान इन दिनों पूरे शरीर को ढक कर आग उगलते सूरज से लोहा ले रहे हैं। जवानों को सजग होकर ड्यूटी देने के साथ गर्मी से बचाव करने की हिदायतें बल के अधिकारियों की ओर से दी जा रही है। जवानों को तापघात से बचाने के लिए हरसंभव उपाय अपनाया जा रहा है।
 

BSF jawan patrolling in 50 degree temperature
उपकरण हो रहे काले, मतलब 50 डिग्री तापमान
सीमा सुरक्षा बल (BSF jawan patrolling) के पास तापमान बताने वाले जो उपकरण हैं, वे 50 डिग्री (jawan patrolling in 50 degree temperature) तक ही तापमान बता पाते हैं। उससे अधिक तापमान होने पर उपकरण काले पड़ जाते हैं। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यही स्थिति है। पिछले कई दिनों से सीमा चौकियों पर लगे उपकरण काले हो रहे हैं। मतलब साफ है कि पारा 50 डिग्री को पार कर गया है। इतना ही नहीं बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर तापमान बताने वाली घड़ियां भी लेकर बैठे हैं, जिसमें पिछले कुछ दिनों से पारा 50 से 52 डिग्री तक पहुंच रहा है।
 

राजस्थान में आसमान से बरसने लगी आग, श्रीगंगानगर में पारा 50 के करीब पहुंचा, रेड अलर्ट जारी

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, बॉर्डर पर जवान ले रहे है आग उगलते सूरज से लोहा, गर्मी से ऐसे बच रहे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.