यूं चढ़े पुलिस के हत्थे
वारदात की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाल सवाईसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान मिली सूचनाओं व तकनीकी सहयोग से मुख्य साजिशकर्ता आरोपी देवेन्द्रसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी देवड़ा हाल दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं। प्रकरण में अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सज्जनसिंह, सहायक उप निरीक्षक धनाराम, हेड कांस्टेबल बलूदान, हिंगलाजदान, मनोहरलाल, महेशचंद, मामराज, धारासिंह, मगी, गणेश कुमार आदि शामिल थे। इसी तरह डीएसटी टीम में हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह हेडकांस्टेबल कांस्टेबल हजारसिंह व सुभाषचंद्र शामिल थे।