जैसलमेर

सदियों पुराना है मुहार महादेव मन्दिर

हिंदू मंदिर शैली में निर्मित जिले के मुहार महादेव मंदिर का निर्माण जैसलमेर के भारी-भरकम पीत पाषाणों से हुआ है। जिले की ग्राम पंचायत सिपला के राजस्व गांव कुंभारकोठा क्षेत्र में आया मुहार महादेव मंदिर सदियों पुराना शिव मंदिर है।

जैसलमेरAug 12, 2019 / 06:21 pm

Deepak Vyas

सदियों पुराना है मुहार महादेव मन्दिर

जैसलमेर. हिंदू मंदिर शैली में निर्मित जिले के मुहार महादेव मंदिर का निर्माण जैसलमेर के भारी-भरकम पीत पाषाणों से हुआ है। जिले की ग्राम पंचायत सिपला के राजस्व गांव कुंभारकोठा क्षेत्र में आया मुहार महादेव मंदिर सदियों पुराना शिव मंदिर है । यह मंदिर नभडूंगर देवी मंदिर से दक्षिण में 3 कि.मी. की दूरी पर है तथा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को यहां बड़ी तादाद में आसपास के गांवों कुंभारकोठा, सिपला, डेढ़ा, कुलधरा, जामड़ा, खाभिया, खाभा आदि के अलावा जैसलमेर नगर से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं । मंदिर के पीछे के शिलालेखों के अनुसार यह मंदिर आठ सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन माना जाता है। मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग प्रतिष्ठापित है और प्रतिमाएं भी बनी हैं। बताते हैं कि खड़ीन भूमि पर आया मंदिर का निर्माण सदियों पहले इस इलाके में बेहद समृद्ध पालीवाल ब्राह्मणों ने करवाया। वे शिवलिंग का जलाभिषेक कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं ।

Hindi News / Jaisalmer / सदियों पुराना है मुहार महादेव मन्दिर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.