जैसलमेर विश्व प्रसिद्ध सम गांव पानी में डूबा
जैसलमेर जिले का दुनियाभर में प्रसिद्ध गांव सम भी इन दिनों बारिश के पानी में डूबा हुआ है। सम गांव में बिजली भी बंद है। क्योंकि पानी ने बिजलीघर के जीएसएस को भी अपनी चपेट में ले रखा है। सम गांव के एक निवासी को कहना है कि अपने गांव में 25 साल बाद भारी बारिश का मंजर देखा है। यह भी पढ़ें – जयपुर में बारिश में बेबस हैं बेटियां, क्यों…यह जानकर आएगा आपको गुस्सा जून-अगस्त माह में अब तक 259.1 MM बारिश हुई
अगर आंकड़ों को देखें तो मानसून की बारिश जैसलमेर में अगस्त महीने में अच्छी होती है। साल 2024 जून से अगस्त माह में अब तक 259.1 MM बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 148 प्रतिशत अधिक है। वैसे यहां पर कुल तक 104 MM बारिश होती है। दरअसल जैसलमेर जिले में वर्ष भर की बारिश का औसत 202 MM है।
अगस्त में बनेगा बारिश का नया रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार जिले में 2 अगस्त को 89.5 MM, 3 अगस्त को 6 MM, 4 अगस्त को 1.5 MM व 5 अगस्त को एक ही दिन में 118.5 MM बारिश हुई। बीते 5 वर्ष से औसत 202 MM से हमेशा ज्यादा ही बारिश हो रही है। मगर इस साल अब तक 259.1 एमएम बारिश जिले में हो चुकी है।