सितंबर माह में रहता है औसतन 34 डिग्री तापमान
आमतौर पर राजस्थान में सितंबर माह में तापमान औसतन 34 डिग्री के ईदगिर्द रहता है, लेकिन इस बार मौसम में अचानक बदलाव की वजह से सितंबर महीने में तापमान करीब 44 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में आगामी दो दिन केवल छुटपुट हल्की बारिश होने जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग का 2 घंटों में 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने 9 बजे अपने मौसम अपडेट में कहा, 2 घंटों के अंदर 9 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिले में कहीं-कहीं में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।