जैसलमेर

बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर नाराज हुए विधायक, फटकार लगाई

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने शुक्रवार को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जैसलमेरNov 08, 2024 / 08:05 pm

Deepak Vyas

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने शुक्रवार को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक के निजी सहायक गुलाबसिंह राठौड़ ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने अस्पताल परिसर, चिकित्सक कक्ष, पर्ची काउंटर, दवा वितरण काउंटरों, सामान्य रोगी भर्ती वार्ड, शिशु वार्ड सहित अन्य कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल में मिल रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की भीड़ को देखते हुए एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में सरकारी आवासों के आगे टिनशेड लगाकर मरीजों का उपचार कर रहे चिकित्सकों को अतिक्रमण नहीं करने को कहा। उन्होंने पीएमओ को ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध राजकीय कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सकों को अस्पताल में मरीजों का उपचार करने और आवासों में मिनी अस्पताल नहीं खोलने के निर्देश दिए।

लगाई फटकार तो एक दूसरे पर झाड़ा पल्ला

विधायक ने अस्पताल में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और कर्मचारियों को भी फटकार लगाई। इस दौरान प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल गुप्ता व सफाई कर्मचारी एक दूसरे पर पल्ला झाडऩे लगे। विधायक ने सफाई व्यवस्था को सुधारने के साथ आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही।

ड्रेस कोड में रहें, सुधारें व्यवस्था

विधायक महंत प्रतापपुरी ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी के दौरान पीएमओ को सभी कार्मिकों को ड्रेस कॉड में रहने के लिए पाबंद करने, अस्पताल के मुख्य द्वार पर वाहनों को खड़ा नहीं करने, पार्किंग व्यवस्था को सुधारने, एक कार्मिक पार्किंग के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विधायक ने ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में चिकित्साकर्मियों की बैठक ली और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ.जसवंतसिंह, डॉ.बाबूलाल गर्ग, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनिल रंगा आदि साथ थे।

Hindi News / Jaisalmer / बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर नाराज हुए विधायक, फटकार लगाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.