जैसलमेर

बइया में ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक छोटूसिंह, कलक्टर से की बात

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी सोमवार को जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्थित बईया गांव पहुंचे और वहां निजी सोलर कम्पनी की तरफ से करवाए जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ धरना दे रहे ग्रामीणों से मुलाकात की।

जैसलमेरNov 18, 2024 / 07:55 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी सोमवार को जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्थित बईया गांव पहुंचे और वहां निजी सोलर कम्पनी की तरफ से करवाए जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ धरना दे रहे ग्रामीणों से मुलाकात की। विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद उनके बीच से जिला कलक्टर प्रतापसिंह से मोबाइल पर बात की। इस बातचीत में विधायक ने कलक्टर को बताया कि ग्रामीणों की तीन सूत्री मांगें प्रमुख हैं। इनमें एक है, सोलर प्लांट को गांव से 3-4 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया जाए ताकि क्षेत्र में गर्मी बढऩे का खतरा नहीं रहे। दूसरा, ओरण के रूप में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए पटवारी से एक बार पुन: सर्वे करवाया जाए और तीसरा, संबंधित कम्पनी 2500 से 4000 बीघा जमीन को छोड़े ताकि आने वाले समय में गांव की जरूरतें बढऩे पर उनकी पूर्ति हो सके। इस बातचीत में कलक्टर सिंह ने विधायक से कहा कि ग्रामीणों का एक दल आकर उनसे बातचीत कर सकता है। जिसके बाद विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे कुछ लोगों को साथ लेकर कलक्टर से वार्ता करवाएंगे। ग्रामीणों ने करतल ध्वनि की।

पखवाड़े भर से जारी है विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि बईया गांव में निजी सोलर कम्पनी द्वारा जीएसएस का निर्माण करवाए जाने की कार्रवाई का ग्रामीण पिछले करीब एक पखवाड़े से विरोध कर रहे हैं। इस विरोध में शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी भ्के सक्रिय हो जाने से मुद्दा जोर पकड़ चुका है। पिछले दिनों भाटी द्वारा पुलिस की ओर से डिटने किए दो ग्रामीणों को छुड़वाए जाने के बाद उनके खिलाफ झिनझिनयाली थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। इसकी जांच सीआइडी-सीबी से करवाने की बात पुलिस प्रशासन कह चुका है। दूसरी ओर शिव विधायक एक दिन पहले जयपुर में थे। वे बिना पीछे लगातार संघर्ष करने की बात कह रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / बइया में ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक छोटूसिंह, कलक्टर से की बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.