जैसलमेर

फागी से भागी नाबालिग जैसलमेर में मिली,सोशल मीडिया पर युवक से हुई थी दोस्ती

जैसलमेर. जिले के सम क्षेत्र के एक युवक ने जयपुर जिले की नाबालिग लडक़ी को सोशल मीडिया पर फ्रेंड बना कर जैसलमेर बुला लिया। यहां नाबालिग लडक़ी पुलिस को गश्त के दौरान अस्पताल के पास मिली तब पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए थाने पहुंचाया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसके घरवालों तथा संबंधित थाने को सूचित किया।

जैसलमेरSep 16, 2019 / 06:18 pm

Deepak Vyas

फागी से भागी नाबालिग जैसलमेर में मिली,सोशल मीडिया पर युवक से हुई थी दोस्ती,फागी से भागी नाबालिग जैसलमेर में मिली,सोशल मीडिया पर युवक से हुई थी दोस्ती,फागी से भागी नाबालिग जैसलमेर में मिली,सोशल मीडिया पर युवक से हुई थी दोस्ती

जैसलमेर. जिले के सम क्षेत्र के एक युवक ने जयपुर जिले की नाबालिग लडक़ी को सोशल मीडिया पर फ्रेंड बना कर जैसलमेर बुला लिया। यहां नाबालिग लडक़ी पुलिस को गश्त के दौरान अस्पताल के पास मिली तब पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए थाने पहुंचाया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसके घरवालों तथा संबंधित थाने को सूचित किया। मामले में नाबालिग को यहां बुलाने वाला युवक सम क्षेत्र निवासी समीर खां बताया जा रहा है। महिला थानाधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान बीती रात्रि को एक लडक़ी अस्पताल के पास लावारिस हालत में मिली थी और वह बहुत घबराई हुई थी। पुलिस ने उसे महिला थाना पहुंचाया, जहां वह महिला कांस्टेबल के पास रही। आज सुबह उसे नाबालिग होने पर सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया। लडक़ी के परिवारवालों को भी सूचित किया गया तथा वे यहां पहुंच गए हैं। इसी तरह से युवक समीर को भी पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट जयपुर जिले के फागी पुलिस थाने में दर्ज है। जिस पर फागी पुलिस को यहां बुलाया गया है। आगे इस संबंध में फागी पुलिस अनुसंधान और कार्रवाई करेगी। पुलिस की जांच में ही इस मामले के अन्य पहलुओं के सामने आने की संभावना है।

Hindi News / Jaisalmer / फागी से भागी नाबालिग जैसलमेर में मिली,सोशल मीडिया पर युवक से हुई थी दोस्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.