जैसलमेर

जैसलमेर के रेगिस्तान में निकली ‘गंगा’ का सच जानने पहुंचे जलदाय मंत्री, कहा-सीएम को देंगे फीडबैक

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मंगलवार को खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान निकली जल धारा का निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री ने जमीन से निकले पानी के बारे में खेत मालिक विक्रमसिंह भाटी से जानकारी ली।

जैसलमेरDec 31, 2024 / 09:41 pm

Kamlesh Sharma

Kanhaiya Lal Chaudhary in Jaisalmer

मोहनगढ़ (जैसलमेर)। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मंगलवार को खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान निकली जल धारा का निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री ने जमीन से निकले पानी के बारे में खेत मालिक विक्रमसिंह भाटी से जानकारी ली। इसके अलावा भू-जल विभाग जैसलमेर वैज्ञानिक डॉ. नारायणदास इणखिया ने पानी व मिट्टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि यह एक प्रकार की प्राकृतिक आपदा है। इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी जाएगी। नियमानुसार जो भी सहायता होगी, वह सहायता खेत मालिक व ट्यूबवेल खुदाई में प्रयुक्त ट्रक व मशीनरी के मालिक को उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर के रेगिस्तान में जमीन से निकली जलधारा 41 घंटे बाद थमी, लेकिन अब भी इस बात का सता रहा डर

इसके अलावा जमीन से निकले पानी व मिट्टी की जांच करवाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मंत्री चौधरी के साथ क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, उपाध्यक्ष हिम्मत चौधरी, पूर्व प्रदेश महामंत्री उम्मेद इणखिया, किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता लूणसिंह राजपुरोहित सहित अन्य मौजूद रहे।
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

जमीन में समाया ट्रक नहीं आया नजर, दिखा मशीनरी का ऊपरी हिस्सा

नहरी क्षेत्र के 27 बीडी के एक खेत में जमीन से निकले पानी की वजह से पूरा खेत पानी से भर गया। खेत में जमीन से निकली चिकनी काली मिट्टी ही चारों ओर नजर आ रही थी। गड्ढे में पानी कम होने से उसमें समाई मशीन के उपकरण नजर आ रहे है। जबकि इस गड्ढे में ट्रक कहीं नजर ही नहीं आ रहा है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि करीब 100 फीट से अधिक की गहराई में ट्रक जमीन में समा गया।
Jaisalmer digging of a tubewell
खेत में जमीन से निकली चिकनी काली मिट्टी

यह था मामला

नहरी क्षेत्र के 27 बीडी में चक तीन जोरावाला माइनर के एक खेत में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जल धारा बहने लगी थी। शनिवार सुबह पांच बजे के करीब जमीन से फव्वारें की तरह पानी निकलना शुरू हुआ था, जो रविवार देर रात्रि दस बजे तक जारी रहा। लगभग 41 घण्टे तक अनरवत पानी बहता रहा और पूरा खेत पानी से भर गया था। तालाब सा नजारा देखने को मिल रहा था। उधर, ट्यूबवेल की खुदाई करने वाली मशीन व ट्रक जमीन में ही समा गया।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर के रेगिस्तान में निकली ‘गंगा’ का सच जानने पहुंचे जलदाय मंत्री, कहा-सीएम को देंगे फीडबैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.