जैसलमेर

स्वर्णनगरी में पारा फिर चढ़ाव की ओर, बादल भी छाए

स्वर्णनगरी में मौसम में कभी गरमी तो कभी नरमी का दौर लगातार जारी है।

जैसलमेरOct 16, 2024 / 07:56 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी में मौसम में कभी गरमी तो कभी नरमी का दौर लगातार जारी है। बुधवार को दिन में तेज धूप ने एक तरफ सताया, वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छाने से धूप-छांव का मौसम बना और लोगों को धूप की तल्खी से राहत भी मिल गई। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 38.9 और न्यूनतम 22.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया जबकि एक दिन पहले मंगलवार को यह क्रमश: 37.6 और 23.0 डिग्री रहा था। शहर भ्रमण पर आए सैलानियों को धूप की गरमी ने परेशान किया। देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे पर्यटक अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में सूरज के तीखे तेवर देख कर हैरानी जताते हैं। वे सिर पर टोपी और आंखों पर रंगीन चश्मा लगा कर घूमते देखे जा रहे हैं। दिन ढलने के बाद शाम से रात का समय अवश्य राहत का महसूस हो रहा है। यही कारण है कि इस दौरान बाजारों में स्थानीय लोगों के साथ बाहरी सैलानियों की भी अच्छी रौनक रहती है।

Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में पारा फिर चढ़ाव की ओर, बादल भी छाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.