सुहागिन औरतों की ओर से मनाया जाने वाला धींगा गवर पर्व शनिवार को कस्बे में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने परंपराओं के अनुसार पुत्र प्राप्ति व पति की दीर्घायु होने की कामना, परिवार में खुशी, अमन चैन व सुख समृद्धि के लिए गवर-ईसर की पूजा-अर्चना की व दिनभर व्रत रखकर धींगा गवर की कथा के बाद प्रसाद ग्रहण किया।
जैसलमेर•Apr 27, 2024 / 07:44 pm•
Deepak Vyas
Hindi News / Jaisalmer / धर्म-कर्म: सुहागिनों ने मनाया धींगा गवर पर्व, की आस माता की पूजा