जैसलमेर

लीकेज पाइपलाइनें बनी सिर-दर्द… आखिर कब होगी मरम्मत

पोकरण कस्बे में जगह-जगह लीकेज पाइपलाइनों के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है। ऐसे में जमा कीचड़ से आमजन को परेशानी हो रही है और हादसे भी हो रहे है।

जैसलमेरDec 10, 2024 / 08:25 pm

Deepak Vyas

ds

पोकरण कस्बे में जगह-जगह लीकेज पाइपलाइनों के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है। ऐसे में जमा कीचड़ से आमजन को परेशानी हो रही है और हादसे भी हो रहे है। कस्बे में अंबेडकर सर्किल से जैसलमेर रोड जाने वाले मार्ग पर विश्नोई धर्मशाला के पास पाइपलाइन गत एक माह से लीक होने से जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ बहकर धर्मशाला के आगे और सडक़ पर जमा हो जाता है। यह व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां दिन-रात राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है, जिन्हें इस पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों तक जमा रहने से पानी कीचड़ में तब्दील हो रहा है। ऐसे में यहां आसपास क्षेत्र में गंदगी भी फैल रही है और दुर्गंध से खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। गंदगी के कारण मच्छरों की भी भरमार हो रही है और बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है।

यहां भी यही परेशानी

कस्बे में फोर्ट रोड से सालमसागर तालाब जाने वाले मार्ग पर भी पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। यहां भी जलापूर्ति के दौरान शुद्ध पानी तेज बहाव के साथ बहता है और यह पानी फोर्ट रोड से होते हुए सुभाष चौक तक जमा हो जाता है। फोर्ट रोड कस्बे की सबसे व्यस्त सडक़ों में से एक है। इसके साथ ही फोर्ट भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक भी इसी मार्ग से गुजरते है, जिन्हें इस पानी व कीचड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं लीकेज पाइपलाइन से शुद्ध पानी व्यर्थ बहने के कारण आगे गली मोहल्लों में जलापूर्ति भी बाधित हो रही है।

रपट रहे वाहन, हो रहे हादसे

सालमसागर तालाब के पास लीकेज पाइप लाइन से पानी व्यर्थ बहकर फोर्ट रोड पर बहने से हो रही परेशानी को देखते हुए नगरपालिका की ओर से गत दिनों यहां मिट्टी डलवाई गई थी। जिससे कीचड़ बढऩे पर मिट्टी हटवाई गई, लेकिन कुछ मिट्टी रह जाने के कारण यहां फिसलन बढ़ गई। ऐसे में यहां प्रतिदिन दुपहिया वाहन रपट रहे है और चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। सोमवार की रात भी यहां तीन-चार मोटरसाइकिलें व स्कूटी रपट गई और उन पर सवार लोग गिर जाने से चोटिल हुए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Hindi News / Jaisalmer / लीकेज पाइपलाइनें बनी सिर-दर्द… आखिर कब होगी मरम्मत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.