जैसलमेर

पाइपलाइन में लीकेज, एक महीने से व्यर्थ बह रहा पानी

रामदेवरा क्षेत्र की हिम्मतसिंह की ढाणी के पास से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है।

जैसलमेरDec 13, 2024 / 08:17 pm

Deepak Vyas

rr

रामदेवरा क्षेत्र की हिम्मतसिंह की ढाणी के पास से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। सर्दी में भी ढाणियों के निवासियों को पानी की किल्लत से रूबरू होना पड़ रहा है। जानकारी क्षेत्र की हिम्मतसिंह की ढाणी के पास से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। पाइपलाइन से राष्ट्रीय राज मार्ग -11 के पास स्थित दर्जनों ढाणियों तक पानी की सप्लाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इस लीकेज के बारे में जानकारी देने के बाद भी लीकेज को सही नहीं किया गया है। लीकेज के कारण पानी आगे नहीं बढ़ पाता है। ग्रामीणों के साथ पशुधन भी प्यासा भटक रहा है। पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण ढाणियों में स्थित पशुखेली और जीएलआर दोनों सूखी पड़ी हैं। क्षेत्र की ढाणियों के ग्रामीणों को महंगे दामों पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / पाइपलाइन में लीकेज, एक महीने से व्यर्थ बह रहा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.