Tiger 3: टाइगर फ्रेंचाइजी का होने जा रहा THE END! सलमान की छुट्टी, जानिए कौन लेगा उनकी जगह
एक फोटो में कपल रेगिस्तान के बीच अलाव के साथ म्यूजिकल नाइट एन्जॉय करते दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में कैटरीना (Katrina Kaif) विक्की (Vicky Kaushal) के कंधे पर सिर रख उन्हें कसकर पकड़े हुए है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “2024 में सभी के लिए मानसिक शांति, स्वास्थ्य, खुशी और प्यार की कामना…।” कैटरीना की पोस्ट को एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लाइक किया। वहीं विक्की ने एक फोटो शेयर की और इसे कैप्शन दिया : “लव, लाइट, हैप्पीनेस… सभी को 2024 की शुभकामनाएं!”
Tiger 3 के बाद कैटरीना कैफ ने सलमान संग रिश्ते पर किया खुलासा, बोलीं- उनके साथ रहना मेरे लिए..
विक्की और कैटरीना ने दिसंबर, 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की को आखिरी बार ‘डंकी’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ और ‘छावा’ हैं। कैटरीना को आखिरी बार सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ में जोया के किरदार में देखा गया था। अब उनकी झोली में ‘मैरी क्रिसमस’ है। यह फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित है और इसमें कैटरीना के साथ विजय सेतुपति हैं।
-आईएएनएस