Jal Shakti Abhiyan: जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में करीब 3.50 लाख स्कवायर मीटर क्षेत्र में बरसाती जल का संरक्षण किया जाएगा। बरसाती जल संरक्षण करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर, सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग, अशोकसिंह भाटी और पूर्व जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के साथ इंडोर स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया।
जैसलमेर•Jul 14, 2019 / 05:56 pm•
Deepak Vyas
Jal Shakti Abhiyan:3.40 लाख स्कवायर मीटर क्षेत्र में बरसाती जल का होगा संरक्षण
Hindi News / Jaisalmer / Jal Shakti Abhiyan:3.50 लाख स्कवायर मीटर क्षेत्र में बरसाती जल का होगा संरक्षण