जैसलमेर

50 से ज्यादा शाही शादियों का गवाह बनेगा जैसाण

विगत कई वर्षों से बड़े-बड़े उद्योगपतियों और धनाढ्य तबके के लोगों के परिवारों में होने वाली शाही शादियों के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका जैसलमेर इस बार के सीजन में भी 50 से ज्यादा विवाह समारोहों का गवाह बनने के लिए तैयार है।

जैसलमेरNov 14, 2024 / 08:19 pm

Deepak Vyas

विगत कई वर्षों से बड़े-बड़े उद्योगपतियों और धनाढ्य तबके के लोगों के परिवारों में होने वाली शाही शादियों के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका जैसलमेर इस बार के सीजन में भी 50 से ज्यादा विवाह समारोहों का गवाह बनने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत पिछले दो दिनों के दौरान हो चुकी है। आने वाले 18 से 22 नवम्बर और उसके बाद इस महीने के आखिरी और दिसम्बर के शुरुआती पखवाड़े में कई विवाह समारोह होंगे। नए साल 2025 के जनवरी और फरवरी महीनों में तो दर्जनों शादी समारोह आयोजित होने वाले हैं। यही कारण है कि जैसलमेर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित अधिकांश सितारा होटल्स बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए अग्रिम रूप से बुक किए जा चुके हैं। इन शादियों के माध्यम से बाजार में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का धन बरसेगा।

विवाह करने देश-विदेश से आएंगे

जानकारी के अनुसार नवम्बर से फरवरी तक के महीनों में कई शादियां ऐसी भी होंगी, जिनमें देश ही नहीं विदेश तक से आकर दूल्हा-दुल्हन विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे। डेस्टिनेशन वेडिंग से जैसलमेर और बाहर के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने वाला है। दरअसल पिछले कई वर्षों से देश-दुनिया के लोग अनूठी लोकेशन के तौर पर जैसलमेर पहुंच कर शादी जैसा मांगलिक कार्य संपन्न कर रहे हैं। इस सिलसिले को कोरोना महामारी ने दो-ढाई वर्ष के लिए प्रभावित किया था। अब सब कुछ सामान्य होने से डेस्टिनेशन वेडिंग का दौर जोरदार ढंग से जारी है। इस सबसे जैसलमेर में वेडिंग ट्यूरिज्म को भी स्वत: बढ़ावा मिल रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / 50 से ज्यादा शाही शादियों का गवाह बनेगा जैसाण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.