जैसलमेर

जल संकट से कराहता जैसाण, सर्दी में भी प्यासे है कंठ

दिवाली जैसे महापर्व और अक्टूबर के आखिर से नवम्बर की शुरुआत में जैसलमेर के बाशिंदे जल संकट से करार रहे हैं। स्वर्णनगरी के नाम से मशहूर जैसलमेर के कई इलाकों में 5 से 7 दिन के अंतराल में पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है।

जैसलमेरNov 04, 2024 / 07:54 pm

Deepak Vyas

दिवाली जैसे महापर्व और अक्टूबर के आखिर से नवम्बर की शुरुआत में जैसलमेर के बाशिंदे जल संकट से करार रहे हैं। स्वर्णनगरी के नाम से मशहूर जैसलमेर के कई इलाकों में 5 से 7 दिन के अंतराल में पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल संकट से आमजन बेहाल है, वहीं जिम्मेदार कभी नहर से कम पानी की आपूर्ति तो कभी लाइनों में लीकेज और कभी बिजली की आपूर्ति के संकट आदि का तर्क देकर कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं। गौरतलब है कि सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और इधर जैसलमेर में हालत यह है कि सडक़ों पर जहां देखें, वहां पानी की टंकियों को लादे टे्रक्टर घूमते नजर आ जाते हैं। दरअसल बहुत बड़ी संख्या में लोगों को 300 से 500 या कहीं-कहीं 700 रुपए तक खर्च कर पानी के टैंकर खरीदने को विवश होना पड़ रहा है।

सुन्न हो रही व्यवस्था, जैसाण के बाशिंदों में रोष

दिवाली से पहले शहर में पेयजल संकट की स्थितियां बन गई थीं, जिन्हें समय रहते सुधारने की जिम्मेदारी जिन जिम्मेदारों के कंधों पर डाली हुई है, वे दूसरे के सिर पर अव्यवस्था का ठीकरा फोडऩे में व्यस्त रहे। हकीकत यह है कि शहर के उपभोक्ता अगर उन्हें फोन कर जलापूर्ति में लगने वाले लम्बे समय और पानी कब आएगा, इसकी जानकारी लेना चाहें तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। जिम्मेदारी से जुड़े अभियंताओं के मोबाइल से या तो स्विच ऑफ की ध्वनि सुनाई पड़ रही है अथवा फोन च्बिजीज् है का संदेश ही सुनाई देता है। शहरी क्षेत्र के बाशिंदों में भी जल संबंधी समस्या को लेकर रोष है।

सुधरने की बजाए चरमराई व्यवस्था

जैसलमेर शहर में कई वर्षों तक जलापूर्ति की व्यवस्था नगरपरिषद के जिम्मे थी। सरकार ने जलदाय विभाग की विशेषज्ञता को देखते हुए प्रदेश के कुछ और शहरों की भांति जैसलमेर शहर की जलापूर्ति को नगरपरिषद से लेकर जलदाय विभाग को सौंप दी। उसके बाद से हालत यह हो गई है कि व्यवस्था में सुधार के स्थान पर बिगाड़ आ गया।

कहां जाएं और क्या करें

करीब 5 से 7 दिन के अंतराल में पीने के पानी की आपूर्ति किए जाने का सबसे गहरा दंश शहर के भीतरी इलाके में तंग गलियों में रहने वालों को झेलना पड़ रहा है। उनके पास तो पैसा खर्च कर टैंकर मंगवाने की सुविधा भी नहीं हैं, क्योंकि इन गलियों में ट्रेक्टर तो दूर तिपहिया टैक्सी तक नहीं पहुंच पाती। शहर में पहले ही हजारों लोग जिनमें दुकानदारों के साथ रहवासी भी शामिल हैं, पीने के पानी के 30 से 35 रुपए प्रति कैम्पर खर्च कर रहे हैं।

दूसरों से मांग कर लाना पड़ रहा पानी

जैसलमेर में सर्दी के मौसम की आहट के बीच पीने के पानी की इतनी तंगी समझ से परे है। हमारी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। दिवाली जैसे त्योहार पर भी इस बार हमें पानी के लिए तरसना पड़ा है।

Hindi News / Jaisalmer / जल संकट से कराहता जैसाण, सर्दी में भी प्यासे है कंठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.