जैसलमेर ने दौसा को हराकर जीता खिताब
पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे जैसलमेर जिले की टीम ने दौसा को पराजित किया एवं खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में सिरोही की टीम तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में जयपुर की टीम विजेता जैसलमेर उपविजेता एवं बाड़मेर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नरेंद्र सिंह रहे मैन ऑफ द सीरीज
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में महिला वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज प्रिया रही, जिसने 27 रन एवं 7 विकेट लिए। श्रेष्ठ बल्लेबाज शिवानी जयपुर से रही, जिन्होंने 41 रन बनाए एवं बेस्ट बॉलर का खिताब प्रियंका बाड़मेर के नाम रहा जिन्होंने 6 विकेट अर्जित किए। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज जैसलमेर के नरेंद्रसिंह रहे, जिन्होंने 48 रन एवं 8 विकेट का योगदान दिया। श्रेष्ठ बल्लेबाज दौसा के मोहित रहे जिन्होंने 53 रन बनाए एवं बेस्ट बॉलर दौसा से सलीम एवं सिरोही से चंद्रपाल संयुक्त रहे जिन्होंने पांच.पांच विकेट अर्जित किए। आयोजन अध्यक्ष संजय सिंह भाटी ने सहयोगकर्ताओं का आभार जताया।