जैसलमेर

जैसलमेर बोरवेल घटना: क्या बोरवेल से ट्रक और मशीन निकाला जा सकता है? जानिए क्या बोले एक्सपर्ट

Jaisalmer Tubewell News: क्या ट्रक और मशीन को बोरवेल से बाहर निकाला जा सकता है? इसके जवाब में विशेषज्ञों ने चौंकाने वाली बात कही है।

जैसलमेरJan 03, 2025 / 09:51 pm

Suman Saurabh

राजस्थान के जैसलमेर में बोरिंग के दौरान निकले पानी के तेज फव्वारे और जमीने धंसने का अध्ययन कर रहे भू-वैज्ञानिक ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। क्या ट्रक और मशीन को बोरवेल से बाहर निकाला जा सकता है? इसके जवाब में विशेषज्ञों ने चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि ट्रक और मशीन को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद फिर से पानी का प्रवाह शुरू होने की संभावना है। ऐसे में स्थिति और खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि बोरवेल में मशीन के नीचे चले जाने की वजह से पानी का प्रवाह बंद हो गया हो। ऐसे में अगर मशीन को बोरवेल से बाहर निकाला जाए तो फिर से पानी निकल सकता है।

एक्सपर्ट बोले- पानी किसी नदी का नहीं

घटना का अध्ययन कर रहे विशेषज्ञ ने बताया कि यह पानी किसी नदी का नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक के अध्ययनों से पता चलता है कि यह पानी समुद्र का है। पानी के साथ मिली मिट्टी और खनिज लवण समुद्र के पानी में पाए जाते हैं। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि बोरवेल से निकला पानी समुद्र का हो सकता है। हालांकि घटना का अध्ययन अभी जारी है।

ये थी घटना

उल्लेखनीय है कि जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 27 बीडी में चक 3 जोरावाला माइनर के एक खेत में बोरवेल की खुदाई के दौरान पानी की धारा निकली। जो करीब 41 घंटे तक लगातार जारी रही। इस दौरान जिला प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर बोरवेल के पास जाने पर रोक लगा दी। इसके बाद ओएनजीसी के विशेषज्ञ और भूगर्भशास्त्री मौके पर पहुंचे और घटना का अध्ययन शुरू किया। घटना को 5 दिन हो चुके हैं। धारा का बहाव तो बंद हो गया है लेकिन फिर से पानी आने और केमिकल रिसाव का डर अभी भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर में जमीन से अचानक पानी निकलने के मामले आया नया अपडेट, ट्यूबवेल खुदाई मशीन व ट्रक पानी में समाए

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर बोरवेल घटना: क्या बोरवेल से ट्रक और मशीन निकाला जा सकता है? जानिए क्या बोले एक्सपर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.