
स्वर्णनगरी में हवाओं के कभी उत्तर तो कभी पश्चिम की दिशा बदलने से मौसम में उतार-चढ़ाव साफ महसूस किया जा रहा है। रविवार को पश्चिम की दिशा से करीब 7-8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली, लेकिन धूप की प्रखरता ने गर्मी का अहसास बढ़ा दिया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 35.8 और न्यूनतम 15.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को क्रमश: 32.4 और 17.9 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन का पारा जहां 3.4 डिग्री तक बढ़ गया, वहीं बीती रात यह 2.4 डिग्री उतार पर रहा। रविवार सुबह धूप खिलने से पहले ठंडी हवाओं के प्रवाह से गुलाबी ठंडक महसूस हुई। यह अहसास बाद में धूप खिलने से खत्म हुआ। वैसे दोपहर में घरों व दुकानों आदि में पंखों से शीतल हवा मिली। सूर्यास्त के बाद संध्याकाल में भी मौसम खुशगवार रहा। सडक़ों व बाजारों में अच्छी चहल-पहल नजर आई। आगामी दिनों में धीरे-धीरे गर्मी का जोर बढऩे वाला है।
Published on:
30 Mar 2025 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
