पोकरण. रेत के धोरों के बीच खड़े होकर वीडियो बनाता एक युवक चारों तरफ रेत के धोरे व चारा खाते ऊंट दिखाता है। उसकी अपील प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री से है कि वह सऊदी अरब में है और उसे बाहर निकालो। सोशल मीडिया पर बुधवार को दिनभर यह वीडियो वायरल होता रहा। इसके साथ एक पत्र भी वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो बनाते युवक के भाई के हस्ताक्षर है और विदेश मंत्री से अपने भाई को भारत बुलाने की गुहार लगाई गई है।
जैसलमेर•Jul 25, 2019 / 11:41 am•
Deepak Vyas
Hindi News / Videos / Jaisalmer / VIRAL VIDEO:सात समंदर पार रेत के धोरों से अपील,‘मुझे बाहर निकालो, वापिस बुलाओ’,भाई ने विदेश मंत्री से मांगी मदद