जैसलमेर

जैसलमेर नगरपरिषद का विस्तार, शामिल होंगे अमरसागर-किशनघाट गांव

स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र के विस्तार की बड़ी खबर सामने आई है।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र के विस्तार की बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने अमरसागर और किशनघाट गांवों को नगरपरिषद क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही इन गांवों के मतदाता आगामी नगरपरिषद चुनावों में मतदान कर सकेंगे। प्रशासन ने पहले बड़ा बाग और मूल सागर को भी शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सरकार ने इसे संशोधन के लिए लौटाया। अंतिम निर्णय में अमरसागर और किशनघाट को नगरपरिषद में जोड़ा गया जबकि अन्य गांवों को पंचायतीराज प्रणाली में ही रखा गया है।

वार्डों की संख्या यथावत रहेगी

विस्तार के बावजूद नगरपरिषद के कुल 45 वार्ड ही रहेंगे। यानी शहर के कुछ वार्डों का विलय किया जाएगा। माना जा रहा है कि उन वार्डों को समायोजित किया जाएगा, जहां मतदाता संख्या 500 के आसपास है।

हकीकत : परिसीमन में राजनीतिक समीकरण

हर परिसीमन में सत्ताधारी दल की रणनीति अहम भूमिका निभाती है। पूर्ववर्ती सरकार ने परिसीमन किया था, अब राज्य सरकार की ओर से भी हाल ही में एक परिसीमन समिति का गठन भी किया गया था।

आयुक्त ने की पुष्टि

नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने पुष्टि की कि अमरसागर और किशनघाट को शामिल करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है।

Published on:
18 Mar 2025 11:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर