भणियाणा क्षेत्र के मेघरिखसर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात को एसयूवी पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में वाहन में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रैफर किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार फलसूंड क्षेत्र के झलोड़ा भाटियान निवासी दुर्गसिंह (22) पुत्र नारायणसिंह की 18 जनवरी को शादी होने वाली थी। जिसके चलते दुर्गसिंह और गांव के ही रावलसिंह (23) पुत्र लूणसिंह व लखसिंह (26) पुत्र सुमेरसिंह शुक्रवार को विवाह की पत्रिका बांटने के लिए अन्यत्र गए हुए थे। रात करीब 10 बजे वापिस लौटते समय भणियाणा गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर मेघरिखसर जाने वाले मार्ग पर सड़क पर अचानक आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में एसयूवी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में उसमें सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर भणियाणा 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को भणियाणा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दुर्गसिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि रावलसिंह व लखसिंह को गंभीर हालत के कारण 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू की।
Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer Road Accident: एसयूवी पलटने से एक की मौत, दो घायल