जैसलमेर

दर्दनाक हादसाः रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 2 की मौत, मृतक एक ही परिवार के

लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार को दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर जोधपुर जिला सीमा बोर्ड के पास ओवरटेक के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गई।

जैसलमेरJan 01, 2023 / 06:57 pm

Kamlesh Sharma

रामदेवरा (जैसलमेर)। लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार को दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर जोधपुर जिला सीमा बोर्ड के पास ओवरटेक के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 1 बालिका व 1 युवती की मौत हो गई। हादसे में 4 जने घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर के फलोदी स्थित राजकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया तथा 1 गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया।

गौरतलब है कि नववर्ष मनाने के लिए प्रतिवर्ष 31 दिसंबर की रात व 1 जनवरी की सुबह हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचते हैं और बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के बाद रवाना होते है। इसी के अंतर्गत पाली जिलांतर्गत सुमेरपुर निवासी रूपचंद माली के परिवार के 6 सदस्य भी बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा आए थे। रविवार को दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे।

इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर गांव से करीब 15 किमी दूर जोधपुर जिला सीमा बोर्ड के पास आगे चल रही सफाई सेवादारों की बस से ओवरटेक करते समय अचानक सड़क पर बकरी आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में कार असंतुलित हो गई।

यह भी पढ़ें

तीन वाहनों की भिडंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

बस के चालक साइड में कार टकराकर पलटती हुई सड़क से दूर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में रूपचंद की पुत्री लोचना (19), कृपा (16) व उसके पुत्र चिराग (12) सहित कुल 6 जने घायल हो गए। सूचना पर फलोदी से आई 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को फलोदी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने लोचना व कृपा को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक उपचार के बाद चिराग को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें

बिसरासर गांव के लिए नया साल का आगाज रहा दर्दभरा

पुलिस ने किया मौका मुआयना
घटना की सूचना मिलने पर रामदेवरा थानाधिकारी दलपत चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों शवों को फलोदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर उमड़ी भीड़ के कारण एकबारगी जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने भीड़ को सड़क से दूर कर यातायात सुचारु किया।

Hindi News / Jaisalmer / दर्दनाक हादसाः रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, 2 की मौत, मृतक एक ही परिवार के

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.