18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवार संघ ने किया पेन डाउन, समस्याओं के निराकरण की मांग की

पोकरण. राजस्थान पटवार संघ की ओर से सोमवार को पेन डाउन हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सुपुर्द कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
पटवार संघ ने किया पेन डाउन, समस्याओं के निराकरण की मांग की

पटवार संघ ने किया पेन डाउन, समस्याओं के निराकरण की मांग की

पोकरण. राजस्थान पटवार संघ की ओर से सोमवार को पेन डाउन हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सुपुर्द कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। संघ के स्थानीय अध्यक्ष बीरबलराम परिहार, जेठूसिंह चांदनी, अजीत मीणा सहित स्थानीय पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि पटवार संघ के साथ पूर्व में हुए समझोते अभी तक लागू नहीं किए गए है। जिससे प्रदेशभर के पटवारियों में रोष व्याप्त है। समस्याओं के निस्तारण को लेकर लम्बे समय से मांग की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि गत अक्टूबर माह से काला मास्क बांधकर विरोध जताया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने 2013 में अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में किए गए सुधार के आदेश को 2017 में निरस्त करने के बाद अब पुन: लागू करने, वेतन विसंगति में सुधार करने, पे लेवल 10 व ग्रेड पे 3600 करने, एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18 व 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर सात, 14, 21, 28 व 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिलाने, पूर्व में हुए समझोतों को लागू करने, समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर सोमवार को पेन डाउन हड़ताल की गई है। 21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर मूक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।